ED Summon: ईडी ऑफिस में आज भी पेश नहीं हुआ जमीन कारोबारी कमलेश सिंह, समन जारी कर 26 जुलाई को हाजिर होने का निर्देश
ED Summon: ईडी ने जमीन कारोबारी कमलेश सिंह को फिर समन भेजा है और 26 जुलाई को रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया है.
ED Summon: रांची, शकील अख्तर-जमीन कारोबारी कमलेश सिंह को ईडी ने शुक्रवार को फिर समन भेजा है. उसे पूछताछ के लिए 26 जुलाई को रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया गया है. इससे पहले उसे समन भेज कर 19 जुलाई को हाजिर होने को कहा गया था, लेकिन वह आज ईडी ऑफिस में पेश नहीं हुआ.
छठा समन जारी कर पेश होने का निर्देश
जमीन कारोबारी कमलेश सिंह शुक्रवार को भी ईडी ऑफिस में पेश नहीं हुआ. उसे पांच समन जारी हो चुके हैं. समन जारी कर उसे 19 जुलाई को रांची के ईडी ऑफिस में पेश होने को कहा गया था. इसके बाद भी वह नहीं पहुंचा. शुक्रवार को छठा समन जारी करते हुए उसे 26 जुलाई को दिन के 11:00 बजे तक रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया गया है.
छापेमारी में 1 करोड़ कैश व 100 गोलियां बरामद
कमलेश सिंह ईडी के समन को लगातार नजरअंदाज कर रहा है. 21 जून को ईडी की टीम ने उसके किराए के फ्लैट में छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान एक करोड़ रुपए कैस और राइफल की 100 गोलियां जब्त की गयी थीं. इसके बाद ईडी के अधिकारियों के आग्रह पर रांची के कांके थाना में कमलेश सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
Also Read: जमीन मामले में कांके CO-CI के पैसे का लेन देन का हिसाब मिला, ED ने जब्त किया मोबाइल
Also Read: Ranchi Land Scam: जमीन घोटाला मामले की जांच करने एनआईसी पहुंची ईडी की टीम
Also Read: झारखंड में ईडी ने जमीन के अवैध कब्जा मामले में तेज की कार्रवाई, जांच के लिए पहुंची कांके