Loading election data...

झारखंड से कांग्रेस सांसद धीरज साहू पर ईडी का शिकंजा, 10 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया

ईडी झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के साथ झारखंड से कांग्रेस सांसद धीरज साहू के कथित संबंधों और एक बीएमडब्ल्यू एसयूवी के संबंध में साहू से पूछताछ करना और उनका बयान दर्ज करना चाहती है. जानें ताजा मामला

By Amitabh Kumar | February 8, 2024 1:48 PM
an image

झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने साहू को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है. उन्हें 10 फरवरी को ईडी ऑफिस पहुंचने को कहा गया है. इस मामले में केंद्रीय एजेंसी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पहले गिरफ्तार किया था.

आपको बता दें कि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू उस समय चर्चा में आए थे जब दिसंबर में इनकम टैक्स विभाग ने उनके परिवार द्वारा प्रवर्तित ओडिशा स्थित बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड (बीडीपीएल) के खिलाफ छापेमारी के दौरान 351.8 करोड़ रुपये नकद बरामद किए थे. यह राशि अब तक की सबसे बड़ी जब्ती है.

Also Read: VIDEO: आखिरकार हुआ खुलासा, धीरज साहू के आवास से मिले इतने करोड़ रुपये!

राज्यसभा सांसद धीरज साहू से पूछताछ करेगी ईडी

सूत्रों के हवाले से जो बात सामने आ रही है उसके अनुसार, ईडी सोरेन के साथ उनके कथित संबंधों और एक बीएमडब्ल्यू एसयूवी के संबंध में साहू से पूछताछ करना और उनका बयान दर्ज करना चाहती है. यह गाड़ी ईडी ने कुछ समय पहले दिल्ली में झामुमो नेता के घर से जब्त की थी जिसकी चर्चा मीडिया में काफी हुई थी.

Exit mobile version