CM आवास के सुरक्षा प्रभारी DSP विमल कुमार और भारत वार्ता के संपादक को ED का समन, पंकज मिश्रा से जाते थे मिलने

डीएसपी और संपादक दोनों ही पंकज मिश्रा से न्यायिक हिरासत में रहने के दौरान रिम्स में मिलने गये थे. रविंद्रनाथ साहिबगंज में ही वेब पोर्टल चलाते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2023 7:09 AM

प्रवर्तन निदेशालय ने भारत वार्ता के संपादक रविंद्रनाथ तिवारी, सीएम आवास के सुरक्षा प्रभारी डीएसपी विमल कुमार और सेवानिवृत्त डीएसपी यज्ञ नारायण तिवारी को समन जारी किया है. सीएम आवास के सुरक्षा प्रभारी को तीन मार्च को हाजिर होने का निर्देश दिया गया है. सेवानिवृत्त डीएसपी यज्ञ नारायण तिवारी को 13 मार्च और भारत वार्ता के संपादक को 14 मार्च को हाजिर होने का निर्देश दिया गया है.

डीएसपी और संपादक दोनों ही पंकज मिश्रा से न्यायिक हिरासत में रहने के दौरान रिम्स में मिलने गये थे. रविंद्रनाथ साहिबगंज में ही वेब पोर्टल चलाते हैं. डीएसपी यज्ञ नारायण तिवारी 31 जनवरी 2023 को ही साहिबगंज मुख्यालय डीएसपी के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. यज्ञ नारायण तिवारी ने भी पंकज मिश्रा के खिलाफ दर्ज मामले में उसे क्लीन चिट दिया था.

रमेश पासवान ने पंकज मिश्रा के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस डीएसपी ने पंकज मिश्रा को क्लीन चिट दिया और रमेश पासवान के खिलाफ ही प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था. सीएम आवास के सुरक्षा प्रभारी को इससे पहले नोटिस जारी कर 28 फरवरी को हाजिर होने का निर्देश दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version