इजहार अंसारी को ईडी का समन, 22 जून को होगी पूछताछ, कोयले के धंधे में पूर्व विधायक का पैसा लगे होने की आशंका

ईडी ने पूजा सिंघल प्रकरण की जांच के दौरान हजारीबाग के कोयला व्यापारी इजहार अंसारी के ठिकानों पर छापा मारा था. जांच में पाया गया कि उसने 13 कंपनियों के नाम पर कोल लिंकेज ले रखा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2023 5:52 AM

रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हजारीबाग के कोयला व्यापारी इजहार अंसारी को पूछताछ के लिए समन जारी किया है. उसे 22 जून को रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया गया है. इस कोयला व्यापारी ने अपने धंधे में एक पूर्व विधायक का पैसा लगा रखा है.

पूजा सिंघल प्रकरण में हुई थी ईडी की रेड

ईडी ने पूजा सिंघल प्रकरण की जांच के दौरान हजारीबाग के कोयला व्यापारी इजहार अंसारी के ठिकानों पर छापा मारा था. जांच में पाया गया कि उसने 13 कंपनियों के नाम पर कोल लिंकेज ले रखा है. लिंकेज दिलाने में सीए सुमन कुमार ने मदद की थी. वर्ष 2019-20 में इजहार की नौ कंपनियों के लघु उद्योग के नाम पर 14072.7 एमटी कोयला आवंटित किया गया था. 2020-21 में उसकी 13 कंपनियों में से सिर्फ तीन कंपनियों को ही कोल लिंकेज मिला था. हालांकि, सीए सुमन कुमार के संपर्क में आने के बाद 2021-22 में उसकी सभी 13 कंपनियों को कुल 22009.08 एमटी कोयला आवंटित किया. सीए ने आवंटित कोयले की इस मात्रा के आलोक में इजहार से कमीशन वसूला था. साथ ही इजहार को मिले लिंकेज के आलोक में कमीशन की रकम और वसूली गयी राशि का ब्योरा लिख कर खान विभाग के अधिकारी को भेजा था. इस काम के लिए उसने सिग्नल ऐप का इस्तेमाल किया था.

Also Read: झारखंड के सभी 24 जिलों में तीन महीने में शुरू होगी सोलर पार्क योजना, सीएम हेमंत सोरेन ने दिया ये निर्देश

रेड के दौरान ईडी को घर से मिले थे तीन करोड़

ईडी ने जांच में पाया कि इजहार ने जिन उद्योगों के नाम पर कोल लिंकेज लिया था, वे उद्योग कई वर्षों से बंद हैं. संबंधित उद्योगों के बिजली बिल से इसके बंद होने की पुष्टि होती है. जांच में यह भी पाया गया था कि वह अपने इलाके का प्रभावशाली व्यक्ति है. साथ ही जिले के बड़े अधिकारियों का उसके यहां आना-जाना है. छापेमारी के दौरान उसके घर से तीन करोड़ रुपये नकद मिले थे. जांच के दौरान कोयले इसके भी संकेत मिले है कि एक पूर्व विधायक का पैसा उसके धंधे में लगा हुआ है.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन बोले- ग्रामीण इलाकों में बढ़ाएं प्रज्ञा केंद्रों की संख्या, नहीं लगाना पड़े ब्लॉक का चक्कर

Next Article

Exit mobile version