Loading election data...

VIDEO: हेमंत सोरेन को फिर आया ईडी का बुलावा, हाजिर होंगे झारखंड के मुख्यमंत्री?

हेमंत सोरेन को न तो ईडी ने समन भेजना बंद किया, न ही उन्हें हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत मिली. ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या अब हेमंत सोरेन ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए हाजिर होंगे?

By Mithilesh Jha | December 11, 2023 1:18 PM

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फिर से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का बुलावा आया है. क्या इस बार झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष पूछताछ के लिए रांची स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होंगे? सभी यही सवाल पूछ रहे हैं. अगस्त से दिसंबर के बीच झारखंड के सीएम को छह बार समन भेजे जा चुके हैं. झामुमो नेता पांच बार ईडी के समन की अनदेखी कर चुके हैं. अब छठा मौका है, जब ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. इसके पहले हेमंत सोरेन ने झारखंड हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर ईडी की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की थी. हेमंत ने ईडी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दी थी. हेमंत सोरेन को न तो ईडी ने समन भेजना बंद किया, न ही उन्हें झारखंड हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत मिली. ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या अब हेमंत सोरेन ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए हाजिर होंगे? बता दें कि पिछले पांच समन में ईडी ने हेमंत सोरेन को एक सप्ताह का वक्त दिया था. यह पहला मौका है, जब उन्हें एक दिन के नोटिस पर पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

Next Article

Exit mobile version