झारखंड: रांची की होटवार जेल के अधीक्षक, जेलर व बड़ा बाबू को ईडी का समन, पूछताछ के लिए बुलाया

रांची: होटवार जेल (बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार) के अधीक्षक, जेलर और बड़ा बाबू को ईडी की ओर से समन भेजा गया है. इन्हें ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है.

By Guru Swarup Mishra | November 6, 2023 5:12 PM

रांची: झारखंड की राजधानी रांची की होटवार जेल (बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार) के अधीक्षक, जेलर और बड़ा बाबू को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की ओर से समन भेजा गया है. इन्हें पूछताछ के लिए जोनल ऑफिस में हाजिर होने को कहा गया है. होटवार जेल के अधीक्षक को 9 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. जेलर को 8 नवंबर को ईडी ऑफिस में हाजिर होने को कहा गया है, जबकि बड़ा बाबू को 7 नवंबर को पूछताछ के लिए ईडी ने बुलाया है.

पिछले दिनों ईडी ने जेल में की थी छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने ईडी के अफसर के खिलाफ जेल से साजिश रचने की भनक लगते ही पिछले दिनों रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा (होटवार जेल) में छापेमारी की थी. इस दौरान प्रेम प्रकाश समेत उससे संबंधित लोगों के ठिकानों पर जेल में छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान प्रेम प्रकाश के अलावा जेल अधिकारियों से संबंधित सीसीटीवी फुटेज ईडी ने जब्त की थी. इसके बाद ईडी ने जेल अधिकारियों को समन भेजा है, ताकि इनसे पूछताछ की जा सके.

Also Read: झारखंड: ईडी के अफसरों को फंसाने की हो रही थी साजिश, रांची की होटवार जेल में छापेमारी, सीसीटीवी फुटेज जब्त

होटवार जेल से साजिश रच रहा प्रेम प्रकाश

ईडी ने पीएमएलए कोर्ट में आवेदन देकर बताया था कि जेल में बंद प्रेम प्रकाश व अन्य अभियुक्त, जेल के अधिकारी और राज्य के कुछ प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से ईडी के अधिकारियों को झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश रच रहे हैं. ईडी ने जेल में छापेमारी के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी थी. कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद ईडी के अधिकारियों की टीम ने जेल में रेड किया था.

Also Read: झारखंड: ED के अफसर पर फायरिंग के लिए प्रेम प्रकाश ने रची थी साजिश, जेल में इस गैंग के गुर्गे से किया था संपर्क

ईडी के अफसरों को झूठे मुकदमे में फंसाने की थी साजिश

मनी लाउंड्रिंग के आरोपियों की निगरानी के दौरान ईडी के अधिकारियों ने यह पाया था कि प्रेम प्रकाश झारखंड के अधिकारियों के साथ मिलकर ईडी के अफसरों को झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश रच रहा है. इसके लिए उसने कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के बात की है. ईडी ने जिन मामलों के आधार पर इसीआइआर दर्ज कर मनी लाउंड्रिंग के आरोपों की जांच की और वरीय अधिकारियों के अलावा दूसरे प्रभावशाली लोगों को गिरफ्तार किया, उसे बरहरवा कांड की तर्ज पर समाप्त करने की कोशिश की जा रही है. इसका उद्देश्य मनी लाउंड्रिंग के मामलों को ट्रायल के दौरान प्रभावित करना है.

Also Read: Weather Forecast: झारखंड में धनतेरस और दीपावली पर कैसा रहेगा मौसम का मिजाज? ये है लेटेस्ट अपडेट

Next Article

Exit mobile version