बांग्लादेशी घुसपैठिया मामले में छह को इडी का समन

आरोपी अल्ताफ के मोबाइल में 100 से ज्यादा युवतियों के नंबर पाये गये

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 12:11 AM

विशेष संवाददाता, रांची. प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने बांग्लादेशी घुसपैठिया मामले में शैलेंद्र कुमार सहित छह को समन जारी कर पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया है. सभी को सोमवार से अलग-अलग तिथियों पर रांची स्थित इडी कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया गया है. अल्ताफ के मोबाइल में 100 से ज्यादा युवतियों के नंबर पाये गये हैं. इडी ने जिन लोगों को समन जारी किया है उसमें देविशा होटल्स एंड हॉस्पिटैलिटी के मालिक शैलेंद्र कुमार के अलावा महेंद्र, अब्दुल रशीद, विभाष मंडल, पूनम मिश्रा और अल्ताफ मनकर उर्फ अल्ताफ शेख का नाम शामिल है. शैलेंद्र कुमार बांग्लादेशी युवतियों को विभिन्न होटलों में ठहरने की व्यवस्था करता था. मंडल और पूनम मिश्रा ने बरियातू पुलिस द्वारा गिरफ्तार युवतियों की जमानत करायी थी. मंडल और मिश्रा पति-पत्नी हैं. दोनों कोलकाता के रहनेवाले हैं. बरियातू थाने में गिरफ्तार युवतियों की जमानत लेने दोनों कोलकाता से रांची पहुंचे थे. इससे यह माना जा रहा है कि दोनों लोग भी इस गिरोह से संबंधित हैं. अल्ताफ के मोबाइल की जांच के दौरान 100 से ज्यादा युवतियों के नंबर मिले हैं. हालांकि पूछताछ में उसने खुद को ग्राहक बताया था और विदेशी युवतियों को झारखंड लाने के मामले में अनभिज्ञता जाहिर की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version