VIDEO: झारखंड सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने फिर भेजा समन, दी तीन दिनों की मोहलत
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने एक बार फिर समन भेजा है. ईडी ने सीएम को तीन दिनों की मोहलत देते हुए 31 जनवरी तक बयान दर्ज करने को कहा है. इसी के साथ ईडी ने फिर से कहा कि अगर आप नहीं आएंगे, हम आपके पास आ जाएंगे.
जमीन घोटाला मामले में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने 10वां समन भेजा है. ईडी ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर यह तय करने को कहा है कि 29 से 31 जनवरी के बीच कब पूछताछ की जाए. पहले की तरह ईडी ने फिर लिखा कि अगर वह बयान दर्ज कराने नहीं आएंगे, तो ईडी खुद उनके पास पहुंचेगा. इससे पहले 22 जनवरी को ईडी ने नौवां समन भेजकर सीएम को पूछताछ के लिए 27 से 31 जनवरी का समय दिया था. 25 जनवरी को सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी को पत्र लिखकर 9वें समन का जवाब दिया था. 9वें समन के बाद ईडी को भेजी चिट्ठी में सीएम हेमंत सोरेन ने अपनी व्यस्तता का हवाला दिया और कहा कि वह इस समन का जवाब बाद में देंगे. इधर ईडी ने 27 जनवरी को फिर से मुख्यमंत्री को समन भेज दिया है.
Also Read: झारखंड सीएम हेमंत सोरेन को ईडी का 10वां समन, फिर कहा- आप नहीं आएंगे, तो हम आएंगे
Also Read: झारखंड CM हेमंत सोरेन ED की 7 घंटे की पूछताछ के बाद बीजेपी पर हमलावर, बोले- उनके ताबूत में आखिरी कील ठोंकेंगे