झारखंड के CM के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद को ED का समन, 1 अगस्त को पेश होने का निर्देश
Jharkhand News: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने समन भेजा है. इन्हें 1 अगस्त को ईडी ऑफिस में पेश होने का निर्देश दिया गया है. आपको बता दें कि सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ईडी रिमांड पर हैं.
Jharkhand News: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने समन भेजा है. इन्हें 1 अगस्त को ईडी ऑफिस में पेश होने का निर्देश दिया गया है. आपको बता दें कि सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ईडी रिमांड पर हैं. इससे पहले ईडी ने छापामारी कर झारखंड की निलंबित आईएएस पूजा सिंघल को गिरफ्तार किया था और रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी. वह फिलहाल होटवार जेल में हैं.
पूजा, पंकज के बाद अभिषेक प्रसाद
झारखंड में ईडी की दबिश जारी है. छापामारी, समन, पूछताछ के बाद गिरफ्तारी की प्रक्रिया जारी है. झारखंड की निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के आवास समेत कई ठिकानों पर रेड और बड़ी रकम बरामद करने के बाद ईडी ने उनकी गिरफ्तारी की. ईडी ने उन्हें रिमांड पर लिया और पूछताछ की. वे निलंबित भी कर दी गयीं. अभी जमानत तक नहीं मिली है. इसके बाद सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के खिलाफ ईडी की कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में आज मंगलवार को ईडी ने सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद को समन भेजा है. नोटिस जारी कर ईडी ने उन्हें 1 अगस्त को हाजिर होने का निर्देश दिया है.
ईडी की रिमांड पर हैं पंकज मिश्रा
आपको बता दें कि टेंडर मैनेज करने के मामले में हुई मनी लाउंड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार JMM नेता व सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को ईडी के आग्रह पर कोर्ट ने आज मंगलवार को 6 दिनों की रिमांड पर भेज दिया है. साहिबगंज में छापामारी के बाद ईडी ने इन्हें समन भेजकर हाजिर होने का निर्देश दिया था. ईडी ऑफिस में पूछताछ के बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल वह ईडी की रिमांड पर हैं. इनसे ईडी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं.
Also Read: मनी लाउंड्रिंग केस : 6 दिनों की ED रिमांड पर भेजे गये सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा
Posted By : Guru Swarup Mishra