11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: प्रेम प्रकाश के ठिकानों से मिली AK-47 केस में रांची के सीनियर SP से ED करेगी पूछताछ

AK-47 केस में रांची के सीनियर एसपी को इस सप्ताह ED द्वारा नोटिस जारी किया जायेगा. इसकी वजह इस मामले में अब तक की गयी पूछताछ के दौरान मिले तथ्य बताये जा रहे हैं.

प्रेम प्रकाश के ठिकानों से मिले AK-47 केस में रांची के सीनियर एसपी को इस सप्ताह ED द्वारा नोटिस जारी किया जायेगा. इसकी वजह इस मामले में अब तक की गयी पूछताछ के दौरान मिले तथ्य बताये जा रहे हैं. इडी के समन के आलोक में सीएम आवास के सुरक्षा प्रभारी 28 फरवरी पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए. उन्होंने भी हाजिर होने के बदले इडी को पत्र लिख कर वरीय अधिकारियों से मार्ग दर्शन मांगे जाने की सूचना दी है.

उल्लेखनीय है कि प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर दूसरी बार छापामारी के दौरान इडी को उसके घर से दो एके-47 राइफलें और 60 गोलियां मिली थी. इडी ने इसे जब्त करने के बाद अरगोड़ा पुलिस के हवाले कर दिया था. प्रेम प्रकाश के घर से मिली राइफलों की जांच पड़ताल के दौरान इस बात की जानकारी मिली थी कि इसे मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा में तैनात दो जवानों के नाम पर जारी किया गया था. हालांकि दोनों जवान मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा के बदले प्रेम प्रकाश की सुरक्षा में लगे हुए थे.इडी द्वारा राइफ़ल ज़ब्त किये जाने के बाद पुलिस की ओर से यह कहा गया था कि ड्यूटी के बाद लौटते वक़्त जवानों ने राइफलों को बारिश से बचाने के लिए प्रेम प्रकाश के घर पर रख दिया था.

प्रेम प्रकाश के घर से बरामद हथियार के मामले में इडी इन दोनों जवानों से पूछताछ कर चुकी है, जिनके नाम पर हथियार आवंटित किये गये थे. इन जवानों ने पहली बार तबीयत ख़राब होने की बात कही थी. इसी मामले में पूछताछ के लिए सार्जेंट मेजर को नोटिस जारी किया गया था. सार्जेंट मेजर ने इडी को दिये गये अपने बयान में यह कहा था कि दोनों जवानों को सीनियर एसपी के निर्देश पर एके-47 आवंटित किया गया था. सार्जेंट मेजर द्वारा दिये गये इस बयान के आलोक में सीनियर एसपी को समन जारी करने की तैयारी की जा रही है.

Also Read: Jharkhand: इंजीनियर बीरेंद्र राम की डायरी ने राम पुकार को फंसाया, ED को अब डायरी में लिखे ‘साहब’ की तलाश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें