14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : ईडी ने नीरज मित्तल सहित तीन आरोपियों को पांच दिनों की रिमांड पर लिया, 27 जून से होगी पूछताछ

ईडी ने ग्रामीण विकास विभाग के सस्पेंड चीफ इंजीनियर बीरेंद्र राम के तीन मददगार नीरज मित्तल, रामप्रकाश भाटिया और ताराचंद को पांच दिनों की रिमांड पर लिया है. फिलहाल, पीएमएलए कोर्ट ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है. तीनों आरोपियों से मंगलवार से ईडी पूछताछ करेगी.

Jharkhand News: पीएमएलए कोर्ट ने ग्रामीण विकास विभाग के सस्पेंड चीफ इंजीनियर बीरेंद्र राम के तीन मददगार नीरज मित्तल, रामप्रकाश भाटिया और ताराचंद को पांच दिनों की रिमांड ईडी को दी है. तीनों आरोपियों पर बीरेंद्र राम की काली कमाई को सफेद करने में मदद करने का आरोप है. बता दें कि ईडी द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर छह दिनों की रिमांड मांगी थी. इस पर कोर्ट ने पांच दिनों की रिमांड ईडी को दी है. ईडी अब गिरफ्तार तीनों आरोपियों से कई अहम जानकारियां प्राप्त करेगी.

तीनों आरोपियों की मंगलवार से ईडी पूछताछ शुरू करेगी

सोमवार को सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार ने बहस की. उन्होंने कोर्ट को बताया कि तीनों आरोपियों की मनी लॉउंड्रिंग में महत्वपूर्ण भूमिका है. इसलिए इनसे पूछताछ जरूरी है. आरोपी नीरज मित्तल की तरफ से अधिवक्ता विक्रांत सिन्हा तथा रामप्रकाश भाटिया व ताराचंद की तरफ से अधिवक्ता सौरभ पांडेय ने रिमांड का विरोध किया. मंगलवार को तीनों को पूछताछ के लिए बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार से रांची के एयरपोर्ट स्थित ईडी कार्यालय ले जाया जायेगा.

Also Read: झारखंड : ईडी ने कारोबारी विष्णु अग्रवाल से की पूछताछ, नहीं दे पाये कई सवालों के जवाब

बीरेंद्र राम की काली कमाई में सहयोगी है तीनों आरोपी

मालूम हो कि ईडी ने बीरेंद्र राम की काली कमाई की मनी लॉउंड्रिंग के आरोप में दिल्ली के सीएम मुकेश मित्तल के सहयोगी नीरज मित्तल, हवाला कारोबारी रामप्रकाश भाटिया और फर्जी आधार व पैन के सहारे कंपनी बनानेवाला ताराचंद शामिल है. ईडी ने नीरज मित्तल को दिल्ली से रांची बुलाकर गिरफ्तार किया. वहीं, रामप्रकाश भाटिया को दिल्ली में पकड‍़ कर रांची लाने के बाद शनिवार 24 जून, 2023 को गिरफ्तार किया. वहीं, शुक्रवार 23 जून, 2023 की देर रात गिरफ्तार किये गये नीरज मित्तल को कोर्ट में पेश किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें