वरीय संवाददाता, रांची प्रवर्तन निदेशालय (इडी) 26 अगस्त को लेक व्यू के संचालक बबलू खान से पूछताछ करेगा. उसे समन जारी कर उक्त तिथि को दिन के 11:00 बजे इडी के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया गया है. बबलू खान को समन जारी करने का मुख्य कारण लेक व्यू हॉस्पिटल का लाइसेंस डॉ इश्तियाक अहमद के नाम पर होना है, जिसे ‘अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट मॉड्यूल’ से संबंधित होने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं, दूसरा कारण इडी द्वारा बबलू के भाई अफसर अली उर्फ अफसू खान को फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीन की खरीद-बिक्री करनेवाले गिरोह के सरगना के रूप में चिह्नित किया जाना है. इडी को आशंका है कि इस अस्पताल से होनेवाली आमदनी का कुछ हिस्सा डॉ इश्तियाक द्वारा अलकायदा के काम में इस्तेमाल किया गया होगा. साथ ही अस्पताल की जमीन भी फर्जी दस्तावेज के सहारे खरीदी गयी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है