झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व मंत्री चंपई सोरेन को नये विभाग आवंटित, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट
रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पूर्व में आवंटित विभागों के अलावा आज शुक्रवार को निबंधन विभाग, शिक्षा विभाग तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग आवंटित किये गये हैं. इसके साथ ही आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग आवंटित किया गया है. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है.
रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पूर्व में आवंटित विभागों के अलावा आज शुक्रवार को निबंधन विभाग, शिक्षा विभाग तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग आवंटित किये गये हैं. इसके साथ ही आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग आवंटित किया गया है. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है.
Also Read: Lalu Prasad Hearing live : जेल में बीतेगी लालू की दिवाली, अब 27 नवंबर को जमानत पर सुनवाई
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास पहले से कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा, गृह (कारा सहित), मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग समेत वो विभाग हैं, जो किसी को आवंटित नहीं है. मंत्री चंपई सोरेन को परिवहन विभाग और आदिवासी कल्याण विभाग आवंटित है. इसके अलावा इन्हें आज अन्य विभाग आवंटित किये गये हैं.
Also Read: Fodder Scam : चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद को झटका, जेल में मनायेंगे दिवाली
मंत्री जगरनाथ महतो को आवंटित स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग उनके योगदान देने तक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आवंटित किया गया है. इसके अलावा सीएम हेमंत सोरेन को निबंधन विभाग आवंटित किया गया है. आपको बता दें कि कोरोना संक्रमित मंत्री जगरनाथ महतो का इलाज चेन्नई में चल रहा है. उनके फेफड़े में संक्रमण है. इससे पहले उन्हें रांची के मेदांता में भर्ती कराया गया था. तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें एयर एंबुलेंस से चेन्नई ले जाया गया.
Also Read: झारखंड हाईकोर्ट ने किस मामले में गृह सचिव व डीजीपी को हाजिर होने का दिया आदेश
आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन को आज अल्पसंख्यक कल्याण विभाग आवंटित किया गया है. इनके पास परिवहन मंत्रालय भी है. आज इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी. आपको बता दें कि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का पिछले दिनों निधन हो गया है. इसके बाद से ये मंत्रालय रिक्त था. अब इसकी कमान चंपई सोरेन संभालेंगे. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है.
Posted By : Guru Swarup Mishra