Education : आकांक्षा कोचिंग के शिक्षकों का मोबाइल नंबर जारी, सुबह 09:30 से 11:30 तक छात्र ले सकेंगे सलाह
झारखंड सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से आकांक्षा कोचिंग का संचालन किया जाता है. इसे माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा संचालित किया जाता है. विभाग की ओर से यहां पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के डाउट्स क्लियर करने में सहुलियत हो इसके लिए शिक्षकों का मोबाइल नंबर जारी किया गया है.
Jharkhand News : झारखंड सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से आकांक्षा कोचिंग का संचालन किया जाता है. इसे माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा संचालित किया जाता है. विभाग की ओर से यहां पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के डाउट्स क्लियर करने में सहुलियत हो इसके लिए शिक्षकों का मोबाइल नंबर जारी किया गया है. विभाग की ओर से जारी किये गये शिक्षकों के नंबर पर संपर्क कर स्टूडेंट्स पढ़ाई में हेल्प से सकेंगे. इसके लिए समय भी निर्धारित किया गया है. तय समय के अनुसार स्टूडेंट्स सुबह 09:30 से 11:30 तक सलाह ले सकते हैं.
अब मेडिकल-इंजीनियरिंग के साथ क्लैट की भी तैयारी
सरकार की ओर से संचालित इस कोचिंग में अब तक मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करायी जाती थी. इस साल से सरकार ने इसमें क्लैट की तैयारी को भी शामिल कर दिया है. राज्य सरकार का यह आकांक्षा कोचिंग रांची के जिला स्कूल कैंपस में संचालित होता है. यहां विद्यार्थियों के लिए आवासीय सुविधा भी है. इस वर्ष इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए 2480 विद्यार्थियों का चयन हुआ है. वहीं, मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए 2383 और क्लैट-2022 की तैयारी के लिए 1323 विद्यार्थियों का चयन हुआ है. डीइओ अरबिंद विजय बिलूंग ने उच्च विद्यालय व प्ल्स टू स्कूल के शिक्षकों को विद्यार्थियों की तैयारी में सहयोग करने के निर्देश दिये हैं. साथ ही विज्ञान संकाय के शिक्षकों को विद्यार्थियों से व्यक्तिगत संपर्क कर उन्हें विशेष कक्षा में शामिल करने, एक घंटे का ग्रुप डिस्कशन, डाउट क्लीयर करने को कहा गया है. इसके लिए शिक्षकों का मोबाइल नंबर जारी किया गया है़ विद्यार्थी सुबह 09:30 से 11:30 बजे तक सवाल पूछ सकते हैं.
आकांक्षा कोचिंग के ये शिक्षक करेंगे मदद
शिक्षक विषय फोन नंबर
सुमित कुमार फिजिक्स 9304076045
मदन मोहन तिवारी फिजिक्स 9708502121
कन्हाई लाल मांझी फिजिक्स 9304349496
रंजीत कुमार कौशल केमिस्ट्री 8210322335
इंदु कुमारी केमिस्ट्री 9939548685
सुनीता सिंह केमिस्ट्री 9334881020
अवधेश कुमार झा मैथ्स 9835345926
आशीष कुमार मैथ्स 9835495882
कुर्बान अंसारी मैथ्स 9973581876
ओम प्रकाश मैथ्स 9122635696
अक्षय कुमार दुबे मैथ्स 9835027278
अलका चंद्रा बायोलॉजी 9431508680
ज्याेति सोलंकी बायोलॉजी 7979810322
सुप्रिया सिंह बायोलॉजी 7739842410
संगीता एक्का बायोलॉजी 7004037647
यास्मिन ग्लोरिया इंग्लिश 9334792747
रानी सारिका केसरी इंग्लिश 8757637012
दीपक कुमार जेनरल नॉलेज 8210201776
उज्ज्वल कुमार जायसवाल जेनरल नॉलेज 9304970909
शैलेंद्र कुमार जेनरल स्टडी 8292696746
सुबोध कुमार जेनरल स्टडी 7294076433
देवनाथ प्रसाद मेंटल एबिलिटी टेस्ट 9308555572
धनंजय कुमार सिंह मेंटल एबिलिटी टेस्ट 9905146600