रांची : रिम्स के कोविड आइसीयू में भर्ती शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को नॉन इंवेजिव वेंटिलेटर पर रखा गया है. ऑक्सीजन का स्तर नियंत्रित नहीं होने के कारण उनको हाइफ्लो से नॉन इंवेजिव वेंटिलेटर पर रखने का फैसला लिया गया है.
डॉक्टर हर तकनीक व दवा का उपयोग कर शिक्षा मंत्री को स्वस्थ करने में लगे हैं. बुधवार को उन्हें प्लाज्मा भी चढ़ाया गया. क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ, मेडिकल विभाग के डॉक्टर उनके इलाज मेें लगे हैं. टास्क फोर्स की टीम भी उन पर नजर बनाये हुए है.
गौरतलब है कि तीन दिन पहले शिक्षा मंत्री को बोकारो से रिम्स के कोविड आइसीयू में भर्ती कराया गया था. भर्ती होने के बाद उनको हाइफ्लो ऑक्सीजन पर रखा गया था. इलाज के लिए कार्डियोलॉली विभाग के डॉक्टरों का भी परामर्श लिया जा रहा है.
posted by : sameer oraon