झारखंड: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत बिगड़ी, एयर एंबुलेंस से भेजे गए चेन्नई

सीएम हेमंत सोरेन ने अस्पताल जाकर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से मुलाकात की और चेन्नई जाकर जांच कराने का सुझाव दिया. विशेष विमान से उन्हें चेन्नई भेजा गया. आपको बता दें कि वे पिछले कई दिनों से वे बीमार चल रहे थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2023 4:37 PM

रांची: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत बिगड़ गयी है. उन्हें रांची के पारस हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. फिलहाल वे स्वस्थ हैं. बेहतर इलाज के लिए उन्हें एयर एंबुलेंस से चेन्नई भेजा गया है. बताया जा रहा है कि सुबह तीन बजे अस्वस्थ महसूस होने के बाद उन्हें पारस हॉस्पिटल ले जाया गया. सीएम हेमंत सोरेन ने अस्पताल जाकर उनसे मुलाकात की और चेन्नई जाकर जांच कराने का सुझाव दिया. इसके बाद उन्हें एयर एंबुलेंस से चेन्नई ले जाया गया. आपको बता दें कि वे पिछले कई दिनों से वे बीमार चल रहे थे.

फिलहाल स्वस्थ हैं शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के पुत्र राजू महतो ने जानकारी दी है कि सुबह तीन बजे मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत बिगड़ गयी थी. वे अस्वस्थ महसूस कर रहे थे. इसके बाद उन्हें रांची के पारस हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. थोड़ी देर बाद वे स्वस्थ महसूस करने लगे. उन्होंने भोजन भी किया. इसके बाद उन्हें विशेष विमान से चेन्नई ले जाया गया.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत बिगड़ी, पारस हॉस्पिटल में कराया एडमिट

सीएम के सुझाव पर भेजे गए चेन्नई

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के अस्वस्थ होने की जानकारी मिली, तो वे उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने अस्पताल पहुंच गए. डॉक्टरों व मंत्री के परिजनों से उन्होंने जानकारी ली. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने चेन्नई ले जाकर जांच कराने का सुझाव दिया. इसके बाद उन्हें विशेष विमान से चेन्नई ले जाया गया. सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर उन्हें फाइटर बताया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.


Also Read: Jharkhand: मां की मेहनत लाई रंग, तीन बच्चे बने डॉक्टर तो 2 ने IIT में गाड़े झंडे

Next Article

Exit mobile version