Ranchi news : पांच घंटे तक बंधक रहे शिक्षा परियोजना के कर्मी, वार्ता में सभी मांगें मानी गयीं

झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय का किया घेराव. घेराव कार्यक्रम में विभिन्न जिलों के स्कूलों में कार्यरत सफाईकर्मी, माली, सुरक्षा प्रहरी, लैब फैसिलिटेटर आदि शामिल हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 11:53 PM

रांची. राज्य के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत कर्मियों की मांगों को लेकर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा द्वारा झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय का घेराव किया गया. घेराव कार्यक्रम में विभिन्न जिलों के स्कूलों में कार्यरत सफाईकर्मी, माली, सुरक्षा प्रहरी, लैब फैसिलिटेटर आदि शामिल हुए. लगभग पांच घंटे तक सभी कर्मी यहां गेट में ताला लगाकर धरना पर बैठे रहे. नतीजतन कार्यालय का कामकाज ठप हो गया. यहां कर्मियों को संबोधित करते हुए देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि यहां के अधिकारी खुद को नवाब समझते हैं. अगर कर्मियों की जायज मांंगे नहीं मानी जाती है, तो हम यहां से नहीं हटेंगे. मामले की गंभीरता को देखते हुए परियोजना निदेशक ने आंदोलनकारियों को वार्ता के लिए बुलाया. तब जाकर आंदोलन समाप्त हुआ.

वार्ता में इन मांगों पर बनी सहमति

परियोजना निदेशक शशि रंजन की अध्यक्षता में 13 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता की गयी. वार्ता के संबंध में देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि सुरक्षा प्रहरी का पीएफ 759 रुपये से बढ़ाकर अब 1739 रुपये, वेतन 10142 रुपये से बढ़ाकर 13567 रुपये किया जायेगा. माली और सफाईकर्मी की कटौती की गयी पीएफ राशि को 470 रुपये से बढ़ाकर 1300 रुपये किया जायेगा. इनका वेतन 8200 रुपये से बढ़ाकर 11547 रुपये करने पर सहमति बनी है. 53 कार्यरत लैब फैसिलिटेटर को एचएनपीई कंपनी में एडजेस्ट कर वेतन 9964 रुपये से बढ़ाकर लगभग 11500 रुपये देने पर सहमति बनी. साथ ही एक सप्ताह के अंदर बढ़ा हुआ वेतन देने पर सहमति जतायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version