खराब मौसम का असर : रांची एयरपोर्ट से देर रात तक उड़ान भरते रहे विमान

शाम 4:05 पर आने वाला दिल्ली-रांची इंडिगो रद्द रहा. रांची-दिल्ली विस्तार 8.20 की जगह रात 11:10 बजे उड़ा. यह विमान शाम 7:45 की जगह रात 10.13 बजे आया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2024 3:32 AM

रांची : दिल्ली समेत अन्य जगहों पर रविवार को मौसम खराब रहने के कारण कई विमान विलंब से रांची पहुंचे. इस कारण रांची से देर रात तक विमान के उड़ने का सिलसिला जारी रहा. ठंड के सीजन में पहली बार बिरसा मुंडा एयरपोर्ट देर रात तक खुला रहा. दिल्ली-रांची एयर इंडिया एक्सप्रेस शाम 5:25 की जगह देर रात 11:56 बजे रांची पहुंचा. इस विमान के देर रात 12:35 बजे उड़ने की संभावना थी. वहीं, बेंगलुरु रांची इंडिगो विमान रात 8:15 की जगह 12:54 बजे आया. वहीं, रांची पुणे इंडिगो विमान रात नौ बजे की जगह 1.25 बजे उड़ा. दिल्ली-रांची इंडिगो रात आठ की जगह 11.46 बजे आया. वहीं, शाम 4:05 पर आने वाला दिल्ली-रांची इंडिगो रद्द रहा. रांची-दिल्ली विस्तार 8.20 की जगह रात 11:10 बजे उड़ा. यह विमान शाम 7:45 की जगह रात 10.13 बजे आया.

श्री श्याम सेवा समिति के वार्षिकोत्सव में बही भक्ति की गंगा

श्री श्याम सेवा समिति, चुटिया का वार्षिकोत्सव रविवार को सेठ रामेश्वरम लाल पोद्दार स्मृति भवन में मनाया गया. मुख्य जजमान जुगल किशोर जी अग्रवाल परिवार द्वारा बाबा की ज्योत प्रज्वलित की गयी. इसके बाद श्री श्याम सेवा समिति के द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया. महिला सदस्यों ने बाबा को गजरा व बागा समर्पित किया और बधाई बांटी. इसमें बबीता अग्रवाल, मिकी केडिया, मंजू देवी, बिना महेश्वरी, प्रभा महेश्वरी और मंजू मोहता सहित अन्य शामिल थीं. इसके बाद जया, दीपक पोद्दार और रजनीकांत पाठक ने भजन पेश किया.

अतिथियों को किया गया सम्मानित

इस मौके पर अतिथियों को चुनरी देकर सम्मानित भी किया गया. सम्मानित होनेवालों में फतेह चंद अग्रवाल, केके पोद्दार, आरएस अग्रवाल, प्रकाश मोदी और ओम प्रकाश अग्रवाल सहित अन्य शामिल थे. इनका स्वागत समिति के कमल अग्रवाल, प्रदीप मोदी, अर्जुन सिंघानिया, सांवरमल अग्रवाल और अरुण केडिया ने किया. सचिव पवन अग्रवाल ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी. इसके बाद बाबा की आरती की गयी और महाप्रसाद का वितरण किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में गोपी कृष्ण अग्रवाल, हरि शंकर शर्मा, मनोज कुमार अग्रवाल, प्रदीप मोदी, जितेंद्र कुमार, अर्जुन कुमार सिंघानिया, भरत कुमार अग्रवाल, कमल कुमार अग्रवाल, दीपक कुमार अग्रवाल, पवन कुमार अग्रवाल, गोपाल लोहिया, जगदीश जोशी, अरुण केडिया, पंकज सिंघानिया, रवि गुप्ता, राजेश अग्रवाल, कृष्ण शर्मा, ऋषि टिबड़ेवाल, शिवकुमार केडिया और बबलू अग्रवाल सहित अन्य का सहयोग रहा.

Also Read: रांची: श्रीराम कथा में बोले स्वामी उमाकांतानंद सरस्वती, डर और भय के कारण झूठ का व्यापार चल रहा

Next Article

Exit mobile version