Ranchi Band Effect: राजधानी रांची में बंद का असर देखने को मिला. आदिवासी संगठनों के लोग रांची की सड़कों पर उतर कर बंद कराने में जुट गये थे. विभिन्न आदिवासी संगठनों के लोग सरना झंडा के अपमान के विरोध में सड़क पर उतरकर आवागमन बाधित किये. रांची के बिरसा चौक पर बंद समर्थकों ने रोड को जाम किया और टायर जलाकर आवागमन को पूरी तरह से ब्लॉक कराया. जिससे स्कूल कॉलेज की बसें प्रभावित रही. फिलहाल, बिरसा चौक, हरमू बायपास रोड, करम टोली चौक और अल्बर्ट एक्का चौक पर स्थिति सामान्य हो गई है.
बता दें कि बिरसा चौक बाय पास रोड DPS के पास सड़क को पूरी तरह ब्लॉक कर दिया गया था. विभिन्न आदिवासी संगठनों के लोग सड़क पर उतर कर विरोध कर रहे थे. जिसके कारण DPS स्कूल सहित कई स्कूल और ट्यूशन पढ़ने वाले बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वाहनों से सफर करने वालों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ी. फिलहाल, बिरसा चौक और हरमू बायपास रोड पर स्थिति सामान्य हो गई है.
इधर, रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर भी स्थिति सामान्य हो गई है. भारी संख्या में पुलिस बल मुस्तैद हैं और निगरानी की जा रही है. वहीं, लालपुर चौक पर भी पुलिस बल तैनात किया गया है.
बता दें कि राजधानी रांची के सतरंजी सप्ताहिक बाजार को भी बंद समर्थकों ने बंद करा दिया था. जिससे दुकानदारों को लाखों का कारोबार प्रभावित हुआ.
बंदी के दौरान अल्बर्ट एक्का चौक पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पहुंचे हुये थे. जहां उन्होंने कहा कि स्थिति बिल्कुल सामान्य है. सुबह में दो जगहों से जाम की सूचना प्राप्त हुई थी. बिरसा चौक और बायपास रोड पर जाम की स्थिति देखने को मिलने थी. दोनों जगहों से जाम हटाया दिया गया और जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है. इसके साथ ही विभिन्न इलाकों से करीब 50 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
Also Read: देशभर के लोगों को चूना लगाने वाले झारखंड के 4 ठग गिरफ्तार, लिंक भेज देते थे लालच
वहीं, रांची के करमटोली चैक पर भी बंद का व्यापक असर देखने को मिला. बंद समर्थकों ने सड़क पर उतर कर बंद का समर्थन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारा लगाया गया. इस दौरान आंदोलन चलता रहेगा, झारखंड जलता रहेगा का नारा लगाया गया.
Also Read: बोकारो में उग्रवादियों का तांडव, एक JCB और चार ट्रैक्टर को फूंका, दहशत में लोग