एनके एरिया स्टाॅफ अफसर सिविल का जलाया पुतला
सीसीएल एनके एरिया के सिविल विभाग में अराजक स्थिति के विरोध में स्टाॅफ अफसर सिविल का पुतला दहन किया गया.
खलारी/डकरा. सीसीएल एनके एरिया के सिविल विभाग में अराजक स्थिति के विरोध में स्टाॅफ अफसर सिविल का पुतला दहन किया गया. इसका नेतृत्व खलारी कोयलांचल के मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी ने की. लोगों ने एसओ (सिविल) के विरोध में नारेबाजी की. अंसारी ने एसओसी कंपनी पर मजदूर हित को छोड़ मनमानी तरीके से काम करने का आरोप लगाया. ऑनलाइन टेंडर होने के बावजूद बिना अर्हता के संवेदकों के बिल संबंधी फाइल आगे नहीं बढ़ रहे हैं. भूतनगर डकरा विस्थापितों की बस्ती है. यहां दशकों से होते आ रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में सिविल विभाग जगह को व्यवस्थित करने में सहयोग करता था, परंतु सिविल अधिकारी ने फंड देने से इनकार कर दिया. मजदूर नेता ने कहा कि आंदोलन की अगली कड़ी में एसओसी के कार्यालय में तालाबंदी की जायेगी. पुतला दहन करनेवालों में अशोक सिंह, विजय सिंह, अफजल अंसारी, कृष्ण सिंह, राजकुमार मुंडा, अमजद खान, मुमताज अंसारी, अरविंद कुमार, दिलीप तुरी, नसीम अंसारी, सियालदह यादव, लक्ष्मण उरांव, शमीम अंसारी, उदय सिंह, वेदप्रकाश पांडेय, जसीम अंसारी, धर्मेंद्र चौहान, सुनील कुमार, जार्ज कुजूर, राकेश चौहान, प्रमोद कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है