चक्रधरपुर/रांची़ झारखंड हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ बिद्युत रंजन षाड़ंगी ने रविवार को चक्रधरपुर के आसनतलिया में नये व्यवहार न्यायालय भवन का उद्घाटन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि आज चक्रधरपुर अनुमंडल में व्यवहार न्यायालय भवन का विधिवत उद्घाटन कर दिया गया है. 15 जुलाई से कोर्ट में काम शुरू हो जायेगा. कोर्ट शुरू होने के बाद चक्रधरपुर अनुमंडल के नागरिकों को न्याय के लिए जिला मुख्यालय नहीं जाना होगा. न्यायपालिका का प्रयास रहेगा कि सभी नागरिकों को एक समान और कम समय में न्याय मिले. मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि आपसी सामंजस्य से न्यायपालिका व्यवस्था को और मजबूत कर सकते हैं. मौके पर जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद, जिले के प्रशासनिक न्यायाधीश जस्टिस दीपक रोशन, झारखंड हाइकोर्ट के महानिबंधक मो शाकिर, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विश्वनाथ शुक्ला आदि मौजूद थे. उद्घाटन से पहले मुख्य न्यायाधीश श्री षाड़ंगी ने नवनिर्मित अनुमंडल व्यवहार न्यायालय भवन का अवलोकन किया. भवन में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उद्घाटन समारोह में पहुंचे मुख्य न्यायाधीश श्री षाड़ंगी का चक्रधरपुर बार एसोसिएशन ने सम्मानित किया. वहीं पारंपरिक नृत्य व आदिवासी परंपरा के अनुसार मुख्य न्यायाधीश को खजूर पत्तों से बनी टोपी पहनाकर स्वागत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है