20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयलांचल के ड्रॉप आउट बच्चों को स्कूल से जोड़ने का प्रयास

उर्सुलाइन कान्वेंट स्कूल में झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वाधान में प्रखंड स्तरीय रुआर स्कूल-2024 कार्यशाला का आयोजन किया गया.

खलारी. उर्सुलाइन कान्वेंट स्कूल में झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वाधान में प्रखंड स्तरीय रुआर स्कूल-2024 कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उदघाटन सांसद प्रतिनिधि फुलेश्वर महतो, विधायक प्रतिनिधि श्यामसुंदर सिंह, बीइओ सुरेश प्रसाद चौधरी, सिस्टर जयंती सहित अतिथियों ने दीप प्रचलित कर किया. अतिथियों ने कहा कि सरकार सर्व शिक्षा अभियान के तहत ड्रॉप आउट बच्चों को विद्यालय तक लाने के लिए अभियान चला रही है. अभियान के तहत गांव-गांव जाकर वैसे बच्चों को विद्यालय वापसी कराना है, जो किसी कारणवश स्कूल नहीं आ रहे हैं. कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहे, इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य 05 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का विद्यालय में वापस नामांकन करना एवं विद्यालय से जोड़कर ठहराव सुनिश्चित करना है. संचालन अनूप सिंह ने किया. मौके पर मुखिया शिवरत मुंडा, पारसनाथ उरांव, मलका मुंडा, बीपीओ सर्वरीनाथ चौरसिया, गिरिधर मिश्रा, नेहा प्रसाद, अमरलाल सतनामी, सिमलु उरांव, अनूप सिंह, निसार अहमद, अनुज गुप्ता, जीरेंन केरकेट्टा, पुष्पा प्रसाद, नीलकंठ साहू, रंथू साहू, मनोज कुमार, पूजा कुमारी, श्यामसुंदर चौबे, दीपक कुमार सहित सभी स्कूलों के सचिव शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें