मोनेट डेनियल कोल वाशरी को बंद होने से बचाने का प्रयास शुरू
लोगों ने अपने-अपने पहुंच के नेताओं को संबंधित जानकारी देकर हस्तक्षेप करने की मांग की
प्रतिनिधि, डकरा.
मोनेट डेनियल कोल वाशरी के बंद हो जाने का खतरा संबंधी खबर शुक्रवार को प्रभात खबर में छपने के बाद ऐसे लोगों की बेचैनी बढ़ गयी है जो यहां से रोजगार से जुड़े हैं. ऐसे लोगों ने अपने-अपने पहुंच के नेताओं को संबंधित जानकारी देकर हस्तक्षेप करने की मांग की. जिससे पीएसपीसीएल के अधिकारियों के मनमाना निर्णय पर लगाम लगाया जा सके. भाजपा के मीडिया प्रभारी आनंद सिंह ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ को भी जानकारी दी है. उन्होंने मिलने की बात कही है. भरोसा दिलाया है कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. प्लांट बंद होने नहीं दिया जायेगा. वहीं दूसरी ओर श्रमिक नेता अब्दुल्ला अंसारी के नेतृत्व में असंगठित मजदूरों का एक प्रतिनिधिमंडल विधायक सुरेश बैठा से मिलकर उन्हें पूरी वस्तुस्थिति से अवगत कराया. एक ज्ञापन भी सौंपा. विधायक ने पीएसपीसीएल के अधिकारियों से फोन पर बात की. अधिकारियों ने बोर्ड की बैठक में मामले को रख कर समाधा की दिशा में कार्रवाई का भरोसा दिया है. प्लांट के मजदूरों और उनके परिजनों के बीच खबर को लेकर बेचैनी है. लोगों ने कहा कि यहां का काम असामान्य तरीके से चल रहा है. उम्मीद की जा रही है कि हमलोगों का रोजगार बचा रहेगा.हरकत में आया सीसीएल प्रबंधन :
कार्यालय सूत्रों ने बताया कि खबर छपने के बाद सीसीएल प्रबंधन भी हरकत में आया है. फ्यूल सप्लाई एग्रीमेंट के बावजूद पीएसपीसीएल के मनमाने निर्णय पर सीसीएल ने क्या पहल की है के सवाल से बचने का उपाय ढूंढ़ा जाने लगा है. इस आलोक में कुछ ठोस कदम भी उठाये गये हैं. बताते चलें कि डकरा कोयला स्टाॅक में आग लगी है और केडीएच के स्टाॅक में आग की संभावना बनी हुई है.मजदूरों ने आभार जताया :
पलांट में काम करनेवाले दर्जनों संगठित और असंगठित मजदूरों ने प्रभात खबर प्रतिनिधि को फोन कर उनके जीवन-यापन से जुड़ी समस्या को प्रमुखता से उठाने के लिए आभार जताया है. मजदूरों ने कहा कि संकट के समय प्रभात खबर संकट मोचन की तरह स्वयं को सामने खड़ा कर दिया है.फोटो 28 डकरा 01 विधायक को ज्ञापन सौंपते लोग.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
