ईद पर अल्लाह की इबादत में झुके हजारों सिर, राजधानी रांची में यहां लगा है मेला
ईद के मौके पर कर्बला चौक में ईद का मेला लगा है. यहां बच्चों के झूले से लेकर खाने-पीने का कई स्टॉल लगाये गये हैं. इनमें खिलौने सहित ईद के पकवानों की खास दुकानें सजायी गयी हैं.
रांची : राजधानी रांची में बुधवार को शाम 07:10 बजे ईद-उल-फितर का चांद नजर आया. चांद नजर आते ही लोगों ने अल्लाह का शुक्र अदा किया और एक-दूसरे को ईद की बधाई दी. आज सुबह से ही ईद-उल-फितर की नमाज ईदगाह और मस्जिदों में अदा की जा रही है. ईद का चांद नजर आते ही लोगों ने आतिशबाजी कर खुशियां मनायी. गुरुवार को सुबह से ही ईद की नमाज शुरू कर दी गयी है. हरमू रोड स्थित रांची ईदगाह में दिन के 10 बजे नमाज पढ़ी जायेगी. यहां मौलाना डॉ असगर मिसबाही नमाज पढ़ायेंगे. नमाज से पूर्व वह ईद का संदेश देंगे. उधर ईदगाहों और मस्जिदों में नमाज को लेकर तैयारी पूरी कर दी गयी है. ईदगाहों को रंग-बिरंगे बल्ब से सजाया गया है.
कर्बला चौक में लगा मेला :
ईद के मौके पर कर्बला चौक में ईद का मेला लगा है. यहां बच्चों के झूले से लेकर खाने-पीने का कई स्टॉल लगाये गये हैं. इनमें खिलौने सहित ईद के पकवानों की खास दुकानें सजायी गयी हैं. बुधवार शाम से ही ईद का चांद नजर आने के बाद लोग अपने-अपने घर से निकलकर मेला का लुत्फ उठाते नजर आये.
एतेकाफ मुकम्मल करने वालों का किया स्वागत
रमज़ान के अंतिम 10 दिनों तक मस्जिद में ठहर कर एतेकाफ मुकम्मल कर बाहर आने पर उनका स्वागत किया गया. रमजान माह के आखिरी अशरा में लोग एतेकाफ में मस्जिदों में ठहरते हैं. इस दौरान लोग निजी जिंदगी को छोड़कर एकांत में अल्लाह की इबादत में अपना वक्त गुजारते है. शव्वाल महीने का चांद नज़र आने पर ही एतकाफ में बैठे लोग मस्जिद से बाहर निकलते हैं. मस्जिद प्रवास के दौरान लोग घर, परिवार और अन्य सांसारिक जीवन और बातों से दूर रहते हैं. एदारे शरीया के पदाधिकारी ने मस्जिदे जामा अबू बकर डोरंडा में एतेकाफ में बैठे हाजी सईद कौसर असदकी, ए आलम सहित अन्य का स्वागत किया. इसमें एदारे शरीया के नाजिमें आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी सहित अन्य शामिल थे.
Also Read: ईद की विशेष नमाज का समय तय
ईद को लेकर बाजार में दिनभर रही चहल-पहल
ईद का बाजार गुलजार रहा. गुरुवार को ईद है. इसे लेकर लोगों में उत्साह और उल्लास का माहौल है. बाजार में बुधवार को सुबह से ही इसे लेकर चहल-पहल रही. ईद को लेकर सजी दुकानों में लोगों की भीड़ लगी रही. ईद को लेकर दुकानों में खाने से लेकर पहनने तक के कई नयी वेराईटी उपलब्ध हैं. युवा फैशन से जुड़े परिधान भी मार्केट में आये हैं. मोहब्बत और भाईचारगी के पैगाम देनेवाले ईद पर्व को लेकर बाजार में 50 रुपये से लेकर चार हजार रुपये तक की सामग्री आम लोगों के लिए बिक रही है. मार्केट में ईद को लेकर स्पेशल ऑफर भी है. खासकर परंपरागत परिधान कुर्ता-पायजामा, टोपी और इत्र की मांग अधिक है. बाजार में इंडिया मेड लेकर दुबई तक के इत्र की खुशबू फैल रही है.
खरीदारों में दिखा उमंग :
राजधानी में ईद के बाजार को लेकर खासा उमंग दिख रहा है. दिनभर बाजार में रौनक रही. महिला, पुरुष व बच्चे मिलकर ईद की खरीदारी करते दिखे. ईद के मौके पर लोगों के स्वागत के लिए सवैया, खिरणी मिक्स, केसर पिस्ता, मेवा, खोवा की खरीदारी की गयी. बढ़ते तापमान को देखकर फ्लेवर वाले ड्रिंक्स, फालूदा, रूह अफजा व शर्बत की भी बिक्री हुई.