रांची.
ईद एक्सपो गुरुवार से शुरू हो गया. डोरंडा स्थित रिसालदार शाह बाबा मैदान परिसर में लगे इस एक्सपो का उदघाटन डीआइजी नौशाद आलम ने किया. उन्होंने इस आयोजन की सराहना की. 11 दिवसीय यह एक्सपो सात अप्रैल तक चलेगा. इस एक्सपो में प्रवेश नि:शुल्क है.इसका आयोजन रिसालदार बाबा दरगाह कमेटी और पुलिस पब्लिक रिपोर्टर की ओर से किया गया है. एक्सपो हर दिन दिन के 10 से रात 12 बजे तक चलेगा. उदघाटन के अवसर पर वरीय कांग्रेसी नेता विनय सिन्हा दीपू, अय्यूब गद्दी, जावेद अनवर, रिजवान, बेलाल, जुल्फेकार अली भुट्टो, सादिक, जैनुल आबेदीन, नसीम गद्दी, अनीस गद्दी, नज्जु अंसारी, संपा गद्दी, खालिक गद्दी सहित अन्य मौजूद थे.
क्या-क्या है एक्सपो में :
एक्सपो में महिला-पुरुष व बच्चों के लिए कपड़ा, कुर्ता-पायजामा, पठान सूट, नकाब-हिजाब, बनारसी साड़ी, लखनवी और कश्मीरी शूट, कालीन, खाने-पीने के स्टॉल, जूता, चप्पल, सैंडल, कॉस्मेटिक, चश्मा, बर्तन, खिलौना, आर्ट एंड क्राफ्ट, ज्वेलरी, लेडीज कॉर्नर, आचार पापड़, ड्राई फूड, सेवई, बेड शीट के अलावा तरह-तरह के झूले भी लगाये गये हैं. शाम में उदघाटन होने के बाद यहां लोग जुटने लगे. मेले का आनंद लेने के लिए विधायक राजेश कच्छप सहित अन्य गणमान्य लोग आये थे. श्री कच्छप ने इफ्तार भी किया. उन्होंने इस तरह के मेले के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि खुले माहौल में लोगों को खरीदारी करने के लिए एक अच्छा अवसर मिला है.