Loading election data...

रांची में सजा ईद का बाजार, सेवई से लेकर इन कपड़ों की बढ़ी डिमांड

ईद की खरीदारी के लिए हर शाम राजधानी के बाजारों में उल्लास का माहौल दिख रहा है. रोजा खोलने और नमाज अदा करने के बाद लोग खरीदारी के लिए निकल जा रहे हैं. सभी मनचाहे ड्रेसेज की खरीदारी में जुटे हैं. यह कारण है कि बाजार में ईद को लेकर लेटेस्ट कलेक्शन लाये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2023 10:27 AM
an image

Eid market decorated in Ranchi: ईद की तारीख नजदीक है. राजधानी के बाजारों में रौनक और चहल-पहल काफी बढ़ गयी है. सामानों की खरीदारी के लिए बाजार में सबसे अधिक भीड़ महिलाओं, युवतियों और युवाओं की ही है. ईद पर नये वस्त्र, रेडिमेड से लेकर शृंगार, चूड़ी, मेहदीं, जूता-चप्पल आदि की दुकानों पर जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. सिलाई की दुकानों पर भी कुर्ता-पाजामा सिलवाने के लिए बच्चों और युवाओं की कतार लग रही है. यह नजारा बुधवार को भी देर रात तक दिखा़ इस्लाम में ईद सबसे बड़ा त्योहर है. ईद पर एक अलग ही खुशियां व भाईचारिगी देखने को मिलती है.

हर शाम
सेलिब्रेशन

ईद की खरीदारी के लिए हर शाम राजधानी के बाजारों में उल्लास का माहौल दिख रहा है. रोजा खोलने और नमाज अदा करने के बाद लोग खरीदारी के लिए निकल जा रहे हैं. देर रात तक मेन रोड और आस-पास के बाजारों में खरीदारी का उत्सव है. सेवई, कपड़ा, अत्तर, जूत्ता-चप्पल, बेल्ट, घड़ी, चश्मा, बरतन,साज-सजावट की दुकानों में भीड़ उमड़ रही है. मेवा, खजूर और बेकरी की दुकानों पर खूब खरीदारी हो रही है. सेवई की दुकानों में सबसे अधिक भीड़ देखने को मिल रही है. सबसे अधिक सेवई की दुकानें ही सजी हैं.

सेवई की किस्म व कीमत (प्रति किलो)

सेवई – कीमत

  • सफेद हाथ लच्छा – 150-160

  • भुंजा व काठी सेवई – 120

  • नैनो – 100

  • घी लच्छा – 550-600

  • रंगीन लच्छा – 130-140

  • हाथ लच्छा – 130-140

  • गिफ्ट पैक घी का लच्छा – 500-600

  • गिफ्ट पैक राइस ब्रांड – 260-300

  • गिफ्ट पैक रिफाइंड – 200-300

  • कोलकाता हाथ लच्छा – 160-180.

  • बंबइया लच्छा – 160-180

इनकी भी कीमत जानिए

  • बकरखानी – 20 प्रति पीस

  • क्रास बकरखानी – 15 प्रति पीस

  • बन – 05-07 प्रति पीस

  • सिरमाल – 20-50 प्रति पीस

  • छोटा क्रास – 05-10 प्रति पीस

  • छोटा केक – 10-15 प्रति पीस

  • पेस्ट्री – 15-40 प्रति पीस

  • फ्रूट केक – 140-170 पाउंड

ईद में आलिया और नायरा कट ड्रेस कर रहा ट्रेंड

रमजान का महीना चल रहा है. एक तरफ लोग खुदा की इबादत में लगे हुए हैं, तो दूसरी तरफ ईद की तैयारी भी जोरों पर है. सभी मनचाहे ड्रेसेज की खरीदारी में जुटे हैं. यह कारण है कि बाजार में ईद को लेकर लेटेस्ट कलेक्शन लाये गये हैं. गर्ल्स में आलिया, नायरा कट ड्रेस, गरारा और शरारा का ट्रेंड दिख रहा है, तो ब्वॉयज में एंकल लेंथ पाजामा के साथ कुर्ता पसंद. इस वर्ष भी शरारा और गरारा सेट का ट्रेंड है. साथ ही आलिया और नायरा कट ड्रेस को मसलीन, चिनौन और सिल्क से तैयार किया गया है.

Also Read: धनबाद के इमरजेंसी विभाग में रात 10 बजे के बाद फैला चीत्कार, हर मिनट पहुंच रहे थे मरीज, जानें पूरा मामला

आलिया सेट के लिए प्रिंट का प्रयोग किया गया है, तो नायरा कट ड्रेस के लिए मिरर वर्क और जरदोजी का हैंडवर्क इस्तेमाल हुआ है. ड्रेस डिजाइनर हसीबा परवीन ने बताया कि इस ईद नायरा कट ड्रेस का खूब चलन है. काफी संख्या में युवतियों और महिलाओं ने नायरा कट ड्रेस का ऑर्डर दिया है. बुटिक संचालिका शदफ ने बताया कि युवक प्रिंटेड शेरवानी के अलावा प्लेन कुर्ता-पाजामा विथ वर्क बंडी में दिखेंगे. इस वर्ष मेंस वियर में भी जरदोजी का काम देखा जा सकता है. कुर्ता-पाजामा के साथ युवा कॉटन के प्रिंटेड ब्लेजर में दिखेंगे.

Also Read: धनबाद : मेले में गुपचुप और चाट खाकर 200 से अधिक लोग बीमार, अस्पताल में कम पड़े बेड
कलेक्शन को अलग लुक देने की है कोशिश

डिजाइनरों ने ईद के कलेक्शन को बिल्कुल अलग लुक देने की कोशिश की है. हमेशा की तरह शरारा, गरारा के अलावा इस बार आलिया कट ड्रेस पर जोर है, जो बाकि ड्रेस से अलग है. इसे मसलीन, चिनौन और सिल्क से तैयार किया गया है. गर्मी को ध्यान में रखते हुए प्योर फैब्रिक पर जरदोजी वर्क के साथ सॉफ्ट और आंखों को सुकून देनेवाले रंगों का प्रयोग हुआ है. इसमें ऑफ व्हाइट, पिच, पिंक जैसे रंगों का ट्रेंड है.

-रोशनी, फैशन डिजाइनर

Also Read: रांची का पारा 40 डिग्री के पार, बढ़ती गर्मी में खुद को ऐसे रखें कूल, मौसमी फल और पेय पदार्थ का करें सेवन

Exit mobile version