बालू तस्करी के आठ आरोपियों को जेल, कार व ट्रक जब्त

तस्करों ने पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को घेरने का किया प्रयास

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 9:42 PM
an image

प्रतिनिधि, रातू : रातू पुलिस ने शनिवार को अल सुबह बालू तस्करों के विरोध में अभियान चलाते हुए मखमंद्रो चौक से बालू लदे चार ट्रक को पकड़ा. पुलिस के ही चालक, उपचालक व उन्हें स्कॉर्ट कर रहे कार पर सवार चार लोग उन्हें घेरने की कोशिश किये. पेट्रोलिंग पार्टी ने खुद को घीरता देख तत्काल थाना प्रभारी को इसकी सूचना दी और अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया. पुलिस बल के पहुंचने से पहले ही तीन टर्बो ट्रक भाग निकले. पुलिस ने एक टर्बो जे एच 01 डीडी 9902 तथा उसको स्कॉर्ट कर रही कार जेएच 801 डीडी 2884 तथा उसपर सवार चार तस्करों को पकड़ लिया. गिरफ्तार युवकों में ग्राम हनहट थाना कैरो लोहरदगा निवासी जुनेल अंसारी का पुत्र तौहिद अंसारी, ग्राम सोंस चान्हो थाना निवासी इदरीश अंसारी का पुत्र शमसूल हक, ग्राम वेतलांगी थाना चान्हो निवासी याकूब अंसारी का पुत्र अमरेज अंसारी, ग्राम पटरंगी थाना चान्हो निवासी विजय ठाकुर का पुत्र चंदन ठाकुर तथा टर्बो चालक ग्राम हनहट कैरो, लोहरदगा निवासी दीना भुइंया का पुत्र छोटू भुइंया शामिल हैं. इधर रातू पुलिस ने झखराटांड़ पेट्रोल पंप के निकट से भी बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया. साथ ही उसके चालक महेंद्र मुंडा तथा उसे स्कॉट कर रहे दो युवकों ग्राम सेसई नगरू थाना बुढ़मू निवासी बिंदेश्वर मुंडा का पुत्र महेंद्र मुंडा तथा वीरेंद्र प्रसाद का पुत्र सुमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार सभी आठ आरोपियों को जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version