पुरानी रांची में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग मामले मेें आठ गिरफ्तार
गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशितों ने कोतवाली थाना का घेराव कर किया हंगामा
रांची. कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी रांची में जमीन विवाद के पुराने मामले में सामाजिक बहिष्कार को लेकर बुधवार की आधी रात को जानलेवा हमला करने व मुकुल कच्छप को गोली मारने के केस में गुरुवार को पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में पवन कच्छप, नितिन और शरद कच्छप, फूल कच्छप, डोली कच्छप, मिताली तिर्की, रचना कच्छप बेरोनिका कच्छप शामिल हैं. मामले को लेकर पुरानी रांची निवासी आकाश बेक ने कुल 31 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया है. मुकुल कच्छप के जबड़े में गोली लगी है. पुलिस ने घटनास्थल से एक गोली और एक गोली का खोखा बरामद किया है. घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने बुधवार की देर रात आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर थाना में हंगामा. वहीं कोतवाली डीएसपी के साथ हाथापाई भी की. इधर, गुरुवार की सुबह से लेकर दिन के करीब एक बजे तक 50 से अधिक आक्रोशित लोगों ने कोतवाली थाना का घेराव कर हंगामा और प्रदर्शन किया. साथ ही केस में फरार मुख्य आरोपी गगन कच्छप सहित अन्य की गिरफ्तारी की मांग की. इस दौरान सुरक्षा के लिए कोतवाली थाना में अतिरिक्त जवानों को बुलाया गया था. जब आरोपी पक्ष की ओर से तीन महिलाएं अपनी पीड़ा सुनाने के लिए थाना पहुंची, तब आक्रोशित लोगों ने तीनों की पिटाई शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया. आक्रोशितों लोगों ने तीन महिलाओं को पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया. आकाश बेक ने प्राथमिकी में पुलिस को बताया है कि आरोपी पक्ष ने जानलेवा हमला के दौरान उसकी बहन के साथ अभद्र व्यवहार किया. फायरिंग की घटना को अंजाम गगन कच्छप ने अंजाम दिया था. आरोपियों ने पत्थर और हथियार से हमला किया था, जिसमें तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं. पुरानी रांची की जमीन विवाद से जुड़ा है मामला : केस दर्ज कराने वाले आकाश बेक ने बताया कि फायरिंग और जानलेवा हमला की घटना मुख्य रूप से पुरानी रांची स्थित 2.81 एकड़ जमीन के विवाद से जुड़ा है. पुरानी रांची स्थित जमीन को बेचने और कब्जा कराने में जमीन कारोबार से जुड़े पुरानी रांची निवासी गगन कच्छप ने बिल्डर काे सहयोग किया था. जमीन डाली-कतारी की है. इस वजह से स्थानीय लोगों ने बाउंड्रीवाल को गिरा दिया था. इसके बाद बिल्डर रिपुंजय प्रसाद सिंह (मोरियास इंफ्रास्ट्रक्चर प्रालि) ने तीन करोड़ रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में स्थानीय लोगों के खिलाफ फरवरी 2024 में कोतवाली थान में केस दर्ज करा दिया. गगन कच्छप के इसी कारनामे की वजह से उसका सामाजिक बहिष्कार किया गया है. बुधवार की रात पुरानी रांची में एक महिला की गोद भराई रस्म में गगन कच्छप के शामिल होने पर विवाद के बाद दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई थी. बाद में गगन कच्छप ने अन्य लोगों को बुलाकर जानलेवा हमला करने के साथ-साथ फायरिंग भी की थी. केस में इन्हें बनाया गया है आरोपी : गगन कच्छप, चुन्नू कच्छप, दुर्गा कच्छप, मिताली तिर्की, संजय कच्छप, सुमित कच्छप, सुजीत कच्छप, अक्षय कच्छप, बेरानिका कच्छप, रचना कच्छप, गौरव कच्छप, रागिनी कच्छप, समीक्षा कच्छप, रानी कच्छप, नितिन कच्छप, शरद कच्छप, रचित कच्छप, पवन कच्छप, विक्रम कच्छप, मंजू कच्छप, फूल कच्छप, अंकित कच्छप, निवी कच्छप, रवि कच्छप, सपना कच्छप, सुशील कच्छप, डोली कच्छप, मो सरवर, सन्नी तिर्की, मन्नी तिर्की और मनोज कच्छप.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है