Education News : उर्दू स्कूलों में आठ छुट्टी शुक्रवार को, अलग से मांगा मुहर्रम व शब ए बारात का अवकाश

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने स्कूलों में छुट्टी को लेकर जारी अवकाश तालिका का विरोध किया है. संघ ने कहा है कि उर्दू स्कूलों के लिए घोषित अवकाश में से आठ दिन का अवकाश शुक्रवार को है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 12:42 AM
an image

रांची (प्रमुख संवादददाता). अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने स्कूलों में छुट्टी को लेकर जारी अवकाश तालिका का विरोध किया है. संघ ने कहा है कि उर्दू स्कूलों के लिए घोषित अवकाश में से आठ दिन का अवकाश शुक्रवार को है. इस कारण यह छुट्टी अलग से दी जाये. इसके अलावा मुहर्रम व शब ए बारात की छुट्टी भी अलग से देने की मांग की गयी है. अवकाश तालिका में मुहर्रम की छुट्टी रविवार को है.

संघ के प्रदेश प्रवक्ता नसीम अहमद ने कहा है कि शिक्षा विभाग ने अवकाश कैलेंडर (वर्ष 2025) में कुल 60 दिनों का अवकाश घोषित किया है. इसमें गर्मी की छुट्टी कम कर दी गयी है. पूर्व में 20 दिनों की गर्मी छुट्टी दी जाती थी. इसे घटाकर 12 दिन कर दिया गया है. शिक्षकों को गर्मी की छुट्टी अर्जित अवकाश के बदले दी जाती है. राज्य कर्मियों को 33 दिनों का अर्जित अवकाश दिया जाता है. उन्होंने कहा है कि शिक्षकों को गर्मी की छुट्टी के बदले अर्जित अवकाश ही दिया जाये.

पांच अवकाश जिला स्तर पर तय होंगे

शिक्षा विभाग द्वारा जारी अवकाश कैलेंडर में स्कूलों में 60 दिनों का अवकाश तय किया गया है. इनमें से 55 दिनों के अवकाश की तिथि घोषित कर दी गयी है, जबकि पांच अवकाश आवश्यकता अनुरूप जिला स्तर पर तय किया जायेगा. इनमें वैसे अवकाश शामिल हैं, जिनका निर्धारण आवश्यकता के अनुरूप जिला स्तर पर किया जायेगा. इसमें मुहर्रम व अन्य पर्व को भी शामिल किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version