दो भाइयों के घर से नकद समेत आठ लाख की संपत्ति चोरी

बीआइटी मेसरा ओपी क्षेत्र के चुट्टू गांव में बुधवार की रात दो सगे भाइयों के घर में चोरी हो गयी. चोर आठ लाख रुपये से ज्यादा के सोने-चांदी के गहने और हजारों रुपये की नकदी समेट ले गये.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 8:10 PM
an image

मेसरा.

बीआइटी मेसरा ओपी क्षेत्र के चुट्टू गांव में बुधवार की रात दो सगे भाइयों के घर में चोरी हो गयी. चोर आठ लाख रुपये से ज्यादा के सोने-चांदी के गहने और हजारों रुपये की नकदी समेट ले गये. दोनों भाइयों का नाम मेघनाथ महतो और रघुनाथ महतो है. दोनों ने अलग-अलग आवेदन बीआइटी ओपी में दिया है. बताया है कि अनगड़ा के चिल्दाग गांव में अपने भगीना और भगिनी की शादी में गये थे. जब गुरुवार की सुबह घर लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा है और नकद समेत कीमती सामान गायब हैं. मेघनाथ महतो के घर से सोने का चेन, लॉकेट, मंगल सूत्र, जितिया, झुमका, कानबाली, चांदी के आठ जोड़ा बिछिया, सोने की अंगूठी, पायल एक जोड़ा, नगद 22 हजार रुपये चोरी हुई है. जबकि रघुनाथ महतो के घर से नगद एक लाख, सोने का चेन, कानबाली, कान का झुमका, कान का टॉप्स, लॉकेट, अंगूठी, चार जोड़ी पायल, बिछिया तीन जोड़ी, एक लैपटॉप समेत अन्य सामान की चोरी हुई है. मालूम हो कि दोनों भाइयों का घर अलग-अलग है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version