17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के खलारी में डीएमएफटी फंड से बनेंगी आठ सड़कें, आज निकलेगा टेंडर

डीएमएफटी मद से कार्य कराने के लिए योजनाओं को ग्रामसभा में पारित कराया गया है. इसके बाद खलारी बीडीओ द्वारा ग्रामसभा की स्वीकृति के साथ डीएमएफटी मद से कार्यान्वयन के लिए उप विकास आयुक्त को भेजा गया.

Ranchi News: जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट मद से खलारी में कई सड़कों का निर्माण किया जायेगा. ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल रांची के द्वारा इन सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर आमंत्रित किये गये हैं. 20 जुलाई को टेंडर डाला जाना है. इनमें खलारी के बुकबुका में खलारी शहीद चौक से बुकबुका पंचायत भवन होते हुए डीएसपी आवास तक प्राक्कलन राशि 35,74,000, दूसरा माली बगान के निकट से डीएवी स्कूल होते हुए एक पुलिया के साथ श्री जानकीरमण मंदिर खलारी तक प्राक्कलन राशि 15,30,400 तथा तीसरा श्री रामजानकी मंदिर से केडी-बैंक रोड तक प्राक्कलन राशि 8,85,500 बनाया जाना है.

वहीं लपरा में चट्टी नदी टोला कुवार पतरा में अंदू उरांव के घर से बुधराम उरांव के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण प्राक्कलन राशि 38,47,000, कोनका में कोनका मुख्य पथ से माइकल पार्किंग के घर तक पीसीसी पथ निर्माण प्राक्कलन राशि 14,98,000, नावाडीह में खलारी-नावाडीह मुख्य पथ से मोनाटोला तक पीसीसी पथ निर्माण प्राक्कलन राशि 16,80,200 तथा बमने के डुंडू में गणेश महतो के घर से मेन रोड रांची तक पीसीसी पथ निर्माण प्राक्कलन राशि 5,50,100 शामिल है. इसके अलावा लपरा चट्टी नदी गांव में कृष्णा भगत के घर से रामजीत उरांव का घर होते हुए आंगनबाड़ी तक पीसीसी पथ, प्राक्कलन राशि 64,07,995 शामिल है.

ग्रामसभाओं में चयनित की गयी हैं सड़कें

डीएमएफटी मद से कार्य कराने के लिए योजनाओं को ग्रामसभा में पारित कराया गया है. इसके बाद खलारी बीडीओ द्वारा ग्रामसभा की स्वीकृति के साथ डीएमएफटी मद से कार्यान्वयन के लिए उप विकास आयुक्त को भेजा गया. जिला में डीएमएफटी की बैठक में जनप्रतिनिधियों यथा विधायक, सांसद की स्वीकृति के बाद कार्य कराने के लिए ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल को भेजा गया.

विभागीय मंत्री को दिया था पत्र

कांग्रेस की प्रदेश सचिव इंदिरा देवी ने बताया है कि खलारी में आठ सड़कों के निर्माण के लिए उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम को कुछ माह पहले पत्र दिया था. पत्र में खलारी के जर्जर सड़कों को दुरुस्त कराने की मांग की थी. जिसके बाद लगभग डेढ़ करोड रुपये की लागत से आठ सड़कों के जीर्णोद्धार को लेकर निविदा जारी कर दी गयी है. पिछले दो वर्षों से इन जर्जर सड़कों के जीर्णोद्धार का प्रयास किया जा रहा था. सड़कों की निविदा जारी होने पर खलारी कोयलांचल के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है.

Also Read: PHOTOS: रांची में तेजी से चल रहा तीन फ्लाईओवर का निर्माण कार्य, ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें