रांची : पत्नी के वियोग में बड़ा तालाब में कूदे बुजुर्ग, फिर ऐसे युवकों ने बचायी जान
युवकों ने पुत्र को बुलाकर बुजुर्ग को सौंपा. पुत्र से मिलकर नवीन कुमार फूट-फूटकर रोने लगे. उन्हें बचाने के लिए तालाब में मो आकिब, मो सदीक , शाहनवाज और बादशाह कूदे थे.
रांची: रांची में 23 जनवरी को पत्नी की पुण्यतिथि मनाने के बाद उनके वियोग में 65 वर्षीय बुजुर्ग नवीन श्रीवास्तव ने कूद कर जान देने की कोशिश की. लेकिन इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय युवकों ने उन्हें बचा लिया और उनका सारा भींगा हुआ कपड़ा खोल कर कपड़े देकर ठंड से जान बचायी. घटना बुधवार की सुबह की है. जानकारी के अनुसार, युवकों ने अपने शरीर पर पहने हुए पैंट,शर्ट, जैकेट और टोपी देकर बुजुर्ग को ठंड से बचाया.
नाश्ता कराने के बाद अलाव जला कर उनके शरीर को गर्म किया. उसके बाद उनके बारे में सारी जानकारी ली. उन्होंने बताया कि वह पंडरा ओपी क्षेत्र के ओझा मार्केट के रहनेवाले हैं. बाद में युवकों ने पुत्र को बुलाकर बुजुर्ग को सौंपा. पुत्र से मिलकर नवीन कुमार फूट-फूटकर रोने लगे. उन्हें बचाने के लिए तालाब में मो आकिब, मो सदीक , शाहनवाज और बादशाह कूदे थे.
Also Read: रांची: पूर्व सीओ, प्रभारी अंचल निरीक्षक और हलका कर्मी के खिलाफ पीइ दर्ज, जानें पूरा मामला
पुण्यतिथि मनाने के बाद घर से निकल गये थे बुजुर्ग :
कोराना संकट के दौरान बुजुर्ग की पत्नी नीलम श्रीवास्तव की मृत्यु हो गयी थी. उसके बाद से अपनी पत्नी की जुदाई का गम नवीन श्रीवास्तव बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. 23 जनवरी की शाम में अपनी पत्नी की पुण्यतिथि मनाने के बाद नवीन घर से बाहर निकल गये. इसके बाद परिजन उन्हें खोजते रहे, लेकिन कुछ पता नहीं चला. फिर बुधवार की सुबह में बड़ा तालाब में जाकर बुजुर्ग व्यक्ति ने आत्महत्या की कोशिश की और तालाब में कूद गये. नवीन कुमार के पुत्र ने सभी युवकों का दिल से धन्यवाद दिया.