Jharkhand Crime News: रांची के अशोकनगर में बुजुर्ग महिला की अपराधियों ने की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Jharkhand Crime News: झारखंड की राजधानी रांची के अशोकनगर इलाके में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की अपराधियों ने चाकू मारकर हत्या कर दिया. बताया गया कि घटना के वक्त महिला घर में अकेले थी. लूटपाट के बाद घटना को अंजाम देने की आशंका व्यक्त की जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2022 7:53 PM

Jharkhand news: झारखंड की राजधानी रांची के पॉश इलाके अशोकनगर क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला की अपराधियों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दिया. मृतका की पहचान SBI के पूर्व DGM विजय कुमार सिन्हा की पत्नी मालविका सिन्हा (70 वर्ष) रूप में हुई है. जानकारी मिलते ही अरगोड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल तेज कर दी है.

लूटपाट के बाद घटना को अंजाम देने की आशंका

घटना के संबंध में बताया गया कि अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अशोकनगर रोड नंबर-4 में रहने वाले SBI के पूर्व DGM विजय कुमार सिन्हा की 70 वर्षीय पत्नी मालविका सिन्हा की अपराधियों ने हत्या कर दिया. हत्या चाकू से गोदकर की गयी है. वही, लूटपाट के बाद घटना को अंजाम देने की आशंका व्यक्त की जा रही है.

क्या है पूरा मामला

सूत्रों के मुताबिक, अशोकनगर रोड नंबर-4 में रहनेवाले विजय कुमार सिन्हा की पत्नी मालविका सिन्हा घर पर अकेली थी. घर के अन्य सदस्य कुछ कार्य के लिए घर से बाहर गये थे. घर आने परिवार ने मालविका को कमरे में खून में लथपथ देखा. परिजनों ने देखा कि मालविका के शरीर पर चाकू से कई बार वार किये गये हैं. खून से लथपथ मालविका को उनके परिजन तत्काल हॉस्पिटल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Also Read: झारखंड से यूपी जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो घर में घुसी, मकान मालिक समेत 4 लोग घायल, पूछताछ कर रही पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

अरगोड़ा थाना की पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. परिजनों समेत अन्य लोगों से पूछताछ कर कई पहलुओं पर जांच तेज कर दी है. वहीं, सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने में जुट गयी है. बताया गया कि दो अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

पॉश इलाके में ऐसी घटना से दहशत में लोग

इधर, होलिका के दूसरे दिन राजधानी रांची के पॉश इलाके में इस तरह की वारदात के बाद लोग दहशत में हैं. आंशका जतायी जा रही है कि लूटपाट के उद्देश्य से अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. वहीं, घर से कुछ कागजात भी गायब मिले हैं. हालांकि, पुलिस अभी कुछ भी कहने से साफ बच रही है. वहीं, अपराधियों की धर-पकड़ तेज करते हुए जल्द खुलासा की बात कह रही है.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version