चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए BJP और JMM से मांगा जवाब, कहा-आचार संहिता के खिलाफ ये काम
Jharkhand Election 2024 : चुनाव आयोग ने साइलेंट पीरियड के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पर बीजेपी और झामुमो से स्पष्टीकरण मांगा है. चुनाव आयोग ने रांची डीसी और एसएसपी से प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो भेजने को कहा है.
Jharkhand Election 2024 : चुनाव आयोग ने राज्य में दूसरे चरण के मतदान के लिए घोषित साइलेंट पीरियड में प्रेस काॅन्फ्रेंस करने पर भाजपा व झामुमो से स्पष्टीकरण मांगा है. दोनों ही दलों ने मंगलवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस किया था.
सीईओ के रवि कुमार ने रांची डीसी और एसएसपी को लिखा पत्र
झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने रांची के डीसी और एसएसपी को पत्र लिख कर भाजपा व झामुमो द्वारा किये गये प्रेस काॅन्फ्रेंस से संबंधित वीडियो क्लिप भेजा है. के रवि कुमार ने कहा कि 20 नवंबर को राज्य में द्वितीय चरण का मतदान होना है. चुनाव के लिए लागू साइलेंट पीरियड में भाजपा और झामुमो द्वारा प्रेस काॅन्फ्रेंस किया जाना आदर्श आचार संहिता के प्रतिकूल है. दोनों प्रेस काॅन्फ्रेंस किस परिस्थिति में आयोजित की गयी और इसके लिए अनुमति किन पदाधिकारियों ने प्रदान की है. डीसी और एसपी को कहा गया है कि जांच के बाद इसके लिए जिम्मेवार पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण करते हुए नियमानुसार कार्रवाई कर बुधवार की सुबह 11 बजे तक आयोग को रिपोर्ट करें.
झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें
क्या होता है साइलेंट पीरियड ?
साइलेंट पीरियड वह समय होता है जब मतदान खत्म होने से 48 घंटे पहले तक सभी तरह के चुनाव प्रचार पर रोक रहती है. पार्टियां किसी भी तरह राजनीतिक बयान बाजी नहीं कर सकते इसके प्रसारण पर रोक रहती है. साइलेंट पीरियड में मतदाताओं से अपील वाले मैसेज पर भी रोक रहती है.