11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव आयोग ने देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री को हटाने का दिया आदेश, गोड्डा सांसद के खिलाफ FIR मामले में माना दोषी

jharkhand news: भारत के निर्वाचन आयोग ने देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री को पद से हटाने का आदेश दिया है. इस संबंध में झारखंड के मुख्य सचिव को 15 दिनों में आरोप पत्र गठित कर अनुशानात्मक कार्रवाई का भी निर्देश दिया है. गोड्डा सांसद के खिलाफ एक ही दिन में 5 FIR दर्ज करने के मामले में दोषी माना है.

Jharkhand news: भारत के चुनाव आयोग ने देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री को पद से हटाने का आदेश दिया है. आयोग ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर 15 दिनों के अंदर आरोप पत्र गठित करते हुए डीसी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है. साथ ही कहा है कि आयोग की सहमति के बिना श्री भजयंत्री को भविष्य में चुनाव से संबंधित किसी तरह के कार्य में नहीं लगाया जायेगा. चुनाव आयोग ने मंजूनाथ भजंत्री को गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दूबे पर एक ही दिन में पांच थानों में FIR दर्ज कराने के मामले में दोषी माना है.

चुनाव आयोग ने कार्रवाई का दिया आदेश

पूर्व में आयोग ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए श्री भजयंत्री से पूछा था कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में गोड्डा सांसद पर 6 महीने की देरी से क्यों FIR दर्ज कराया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी को किस आधार पर केस दर्ज कराने का निर्देश दिया गया था.

चुनाव आयोग ने यह भी पूछा था कि जिन क्षेत्रों में आचार संहिता लागू नहीं थी, उस क्षेत्र के थानों में किस परिस्थिति में मामला दर्ज कराया गया. FIR दर्ज कराने की सूचना आयोग को क्यों नहीं दी गयी. श्री भजयंत्री द्वारा भेजे गये जवाब को असंतोषजनक मानते हुए उन पर कार्रवाई का आदेश दिया गया है.

Also Read: कपड़ा उद्योग में 2000 लोगों को मिला रोजगार, CM हेमंत सोरेन बोले- युवाओं के हुनर को सम्मान दे रही राज्य सरकार
5 अलग-अलग थानों में किया था FIR

देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर लिखने के लिए गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दूबे पर 26 अक्तूबर को दे‌वघर जिले के 5 अलग-अलग थानों में एफआइआर किया गया था. मधुपुर विधानसभा उपचुनाव के दाैरान सांसद ने डीसी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किये थे.

उन पोस्ट काे आधार बनाते हुए देवघर के नगर थाना, देवीपुर थाना, बुढैई थाना, मधुपुर थाना और चितरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. सांसद श्री दूबे ने प्राथमिकियों को गलत बताते हुए डीसी की कार्यशैली पर सवाल उठाया था. उन्होंने चुनाव आयोग को घटना की जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की थी.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें