19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : चुनाव आयोग की टीम ने की समीक्षा बैठक, दिये ये निर्देश

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के रवि कुमार ने कहा कि आज के इस बैठक को केवल समीक्षा बैठक के तौर पर न लें. अपितु यहां आए विभिन्न जिलों के पदाधिकारियों द्वारा किये जा रहे अच्छे कार्यों को नोट डाउन करें एवं अपने जिलों में भी उसका अनुप्रयोग करें.

राँची : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय स्वीप नोडल पदाधिकारियों के समीक्षा हुई. इस कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग से आए स्वीप के निदेशक श्री संतोष अजमेरा ने सभी जिलों से आए स्वीप के नोडल पदाधिकारियों द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव 2024 हेतु किये जा रहे कार्यों एवं तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने जिलों से आये पदाधिकारियों को स्वीप के क्षेत्र में और बेहतर किस प्रकार कार्ययोजना बनाकर लोगों के बीच चुनाव के प्रति जागरूकता फैलाई जाए इसके सुझाव भी दिए. कार्यक्रम में श्री संतोष अजमेरा ने कहा कि झारखण्ड से ही स्वीप का आरंभ हुआ और स्वीप आज पूरे देश में चुनाव के प्रति लोगों को सजग करने का माध्यम बन गया है. उन्होंने कहा कि भारत में स्वीप के जरिये निर्वाचन के महत्व का पेंटिंग, सेल्फी, नाटक, गीत आदि के माध्यम से प्रचार हुआ है. चुनाव को लोकतंत्र के महापर्व के तौर पर पूरे देश में मनाया जाता है, इस महा आयोजन में स्वीप चार चांद लगा देता है. उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र होने के कारण अन्य देश भी हमारी चुनाव प्रणाली में मतदाताओं, नेताओं एवं निर्वाचन पदाधिकारियों के कार्यकलापों पर नजर रखते हैं और हमारी प्रणाली का अनुसरण करते हैं. उन्होंने कहा कि हम सब को अधिक से अधिक नागरिकों को एक सुदृढ़ कार्ययोजना बनाकर अपने मताधिकार के इस्तेमाल के लिए उत्प्रेरित करना है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अच्छे कामों को नोट करने को कहा

इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के रवि कुमार ने कहा कि आज के इस बैठक को केवल समीक्षा बैठक के तौर पर न लें. अपितु यहां आए विभिन्न जिलों के पदाधिकारियों द्वारा किये जा रहे अच्छे कार्यों को नोट डाउन करें एवं अपने जिलों में भी उसका अनुप्रयोग करें. इस अवसर पर सभी जिलों से आए पदाधिकारियों द्वारा अपने जिले में चल रहे स्वीप के कार्यों को पीपीटी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया. जिसपर भारत निर्वाचन आयोग के पदाधिकारियों ने उनके द्वारा चलाये जा रहे कार्यों की समीक्षा की एवं उचित दिशा निर्देश भी दिए. बैठक में भारत निर्वाचन आयोग से स्वीप के सचिव श्री सन्तोष कुमार, मुख्य निर्वाचन कार्यालय से अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती नेहा अरोड़ा, संयुक्त सचिव श्री सुबोध कुमार, अवर सचिव मंत्रिमंडल निर्वाचन श्री देव दास दत्ता, भारत निर्वाचन आयोग से स्वीप के एस.ओ. श्री नवीन कुमार यादव के अतिरिक्त राज्य के सभी जिलों से आये जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, स्वीप के नोडल पदाधिकारी, सहायक जन संपर्क पदाधिकारी एवं सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर उपस्थित रहे.

Also Read: ED Raid: रांची में ईडी की छापेमारी, पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से जुड़ा है मामला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें