झारखंड में 7 मई को चुनाव आयोग चलाएगा सोशल मीडिया कैंपेन, इस हैशटैग से करें पोस्ट
झारखंड में 7 मई को चुनाव आयोग ने वोटिंग प्रसेंटेज बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया कैंपेन का आयोजन किया है. लोगों को जागरूक करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है.
देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं. इसके लिए चुनाव आयोग मतप्रतिशत बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है. इसी क्रम में निर्वाचन आयोग ने स्वीप कार्यक्रम के तहत झारखंड में 7 मई 2024 को शाम 6 से 8 बजे के बीच #MainBhiElectionAmbassador विशेष अभियान का संचालन निर्धारित है. इस अभियान के तहत चुनाव से जुड़े सभी सोशल मीडिया हैंडल पर #MainBhiElectionAmbassador हैशटैग के साथ लोकसभा चुनाव संबंधी कंटेंट पोस्ट कर इसे ट्रेंड में लाने का काम करने को कहा गया है.
मुख्य चुनाव अधिकारी ने कही ये बात
झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा कि वह रविवार को सोशल मीडिया हैशटैग अभियान को लेकर सभी जिले के उप निर्वाचन पदाधिकारी, स्वीप के नोडल पदाधिकारी, सोशल मीडिया के नोडल पदाधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, सोशल मीडिया का कार्य देख रहे सभी पदाधिकारी/ कर्मी एवं निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर अभियान की जानकारी दी. इस अभियान के तहत निर्धारित तिथि एवं समय पर अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर चुनाव से संबंधित फोटो,वीडियो, टेक्स्ट अपलोड करते हुए संबंधित हैशटैग को ट्रेडिंग करने का निर्देश दिया. उन्होंने आमजनों से भी अपील की कि इस विशेष अभियान का हिस्सा बनकर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उपरोक्त हैशटैग लगाते हुए चुनाव से संबंधित सामग्री को जरूर पोस्ट करें.
पहले से सोशल मीडिया हैंडल शिड्यूल करने की सलाह
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के.रवि ने अभियान को लेकर संबंधित लोगों से कहा कि निर्धारित समय के पूर्व ही अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से तिथि एवं समय का शिड्यूल कर लें, ताकि निर्धारित समयावधि में उन्हें पोस्ट करने में कोई समस्या नहीं आए और वह ट्रेंड करता रहे. उन्होंने सभी से चुनाव से संबंधित अच्छे-अच्छे फोटो, वीडियो, टेक्स्ट आदि सामग्री को पोस्ट करने की बातें कहीं. उन्होंने सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर से भी अपील की है कि वे इस विशेष अभियान का हिस्सा बनते हुए उपरोक्त हैशटैग लगाकर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करें. इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य चुनाव पदाधिकारी के. रवि कुमार, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा, उप निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सहित आदि उपस्थित थे.
Also Read : लोकसभा चुनाव 2024 : रांची में जागरूकता अभियान चलाएगा चुनाव आयोग, 7 मई को होगा सोशल मीडिया कैंपेन