चुनाव आयोग का हैशटैग वोट देने चलो अभियान आज

मतदान के दिन सुबह 5.30 बजे से शुरू होगा मॉक पोल

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 12:39 AM
an image

रांची. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा ने कहा है कि मतदान के दिन सुबह 5.30 बजे से मॉक पोल की प्रक्रिया शुरू होगी. सभी पोलिंग एजेंट से मॉक पोल के समय अपने-अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहने की अपेक्षा है. शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर उन्होंने स्वीप से संबंधित प्रचार सामग्रियां जारी करते हुए उक्त बातें कही. श्रीमती अरोड़ा ने कहा कि शनिवार नौ नवंबर को चुनाव आयोग #VoteDeneChalo के नाम से सोशल मीडिया अभियान चलायेगा. शाम पांच से सात बजे तक चलने वाले अभियान के दौरान बीएलओ (बूथ लेबल ऑफिसर) और बैग (बूथ स्तरीय जागरूकता समूह) मतदान केंद्रों पर मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम करेंगे. साथ ही कार्यक्रम के फोटो, वीडियो, ऑडियो आदि अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर #VoteDeneChalo के साथ पोस्ट व शेयर करेंगे. उन्होंने आम लोगों से भी अपने सोशल मीडिया एकाउंट से चुनाव संबंधी जागरूकता से संबंधित सामग्रियां #VoteDeneChalo के साथ पोस्ट व शेयर करने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version