Loading election data...

Ranchi News : राहुल गांधी का विधानसभा चुनाव में जादू चला

Ranchi News : राहुल गांधी ने कांग्रेस प्रत्याशियों का प्रचार करने के लिए राज्य की छह विधानसभा सीटों पर सभाएं की थी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 12:49 AM
an image

रांची. झारखंड के चुनाव में राहुल गांधी का मैजिक चल गया. राहुल गांधी ने कांग्रेस प्रत्याशियों का प्रचार करने के लिए राज्य की छह विधानसभा सीटों पर सभाएं की थी. उनमें से पांच विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीत गये हैं. श्री गांधी ने सिमडेगा, लोहरदगा, जमशेदपुर, बोकारो, बेरमो व महागामा में चुनावी सभा की थी. उनमें से जमशेदपुर को छोड़ कर अन्य सभी सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी ने विजयी पताका फहराया.

आधा दर्जन स्टार प्रचारक उतारे गये

कांग्रेस पार्टी के लगभग आधा दर्जन स्टार प्रचारकों को झारखंड के चुनावी दंगल में उतारा गया था. श्री गांधी के अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जु़न खरगे, सचिन पायलट, पप्पू यादव, इमरान प्रतापगढ़ी और भूपेश बघेल के अलावा भी कुछ अन्य स्टार प्रचारकों ने राज्य के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया था. कांग्रेस ने आजादी के बाद से केवल एक बार हासिल की गयी सीट कांके को फिर से जीतने में सफलता पायी. कांके में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लकार्जुन खरगे अपने प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा करने पहुंचे थे. उन्होंने खिजरी, धनबाद, मांडू, बाघमारा, पांकी, छत्तरपुर व जामतारा विधानसभा में भी चुनावी सभाएं की थी.

पाकुड़ व जामताड़ा में कांग्रेस का चला जादू

कांग्रेस के स्टार प्रचारकों को जमशेदपुर, रांची, जरमुंडी, पांकी, डालटेनगंज व हजारीबाग सीटों पर सफलता हाथ नहीं लगी. वहीं, पाकुड़ व जामताड़ा जैसी सीटों पर कांग्रेस के स्टार प्रचारकों का जादू खूब चला. इन सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों ने बड़ी जीत दर्ज की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version