19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 और 11 सितंबर को होगा झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव, सदस्य जब चाहें कर सकते हैं मतदान

फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की नयी कार्यकारिणी का चुनाव 10 और 11 सितंबर को निर्धारित है. चुनाव आयोजन करने को लेकर प्रक्रिया चल रही है. चुनाव कमिटी के चेयरमैन ललित केडिया ने चुनाव आयोजन को लेकर जानकारी साझा की.

Jharkhand Chamber Of Commerce Election: फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की नयी कार्यकारिणी का चुनाव 10 और 11 सितंबर को निर्धारित है. चुनाव आयोजन करने को लेकर प्रक्रिया चल रही है. चुनाव कमिटी के चेयरमैन ललित केडिया ने चुनाव आयोजन को लेकर जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि चेंबर के सदस्यों को एक से लेकर 35 सौ तक का सदस्यता नंबर दिया गया है. लेकिन इस बार चुनाव क्रमांक के अनुसार नहीं होगा.

ऐसे दे सकेंगे सदस्य अपना मत

चुनाव कमिटी के चेयरमैन ललित केडिया के मुताबिक इस बार चेंबर के सदस्य जब मतदान करना चाहेंगे, वो तब अपना मतदान कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि इस साल के चुनाव में सदस्य फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व की तरह अपने मत का इस्तेमाल कर सकेंगे. सदस्य बैलेट और कंप्यूटर दोनों माध्यमों से मतदान करेंगे. चेंबर भवन में ही इसकी व्यवस्था की गयी है. इसके लिये 20 कंप्यूटर चुनाव के लिये तैयार है. वहीं, मतदान के बाद सदस्य अपने मतों की जांच भी कर सकते हैं. सभी सदस्यों को कुल 21 वोट डालने हैं. इससे कम या अधिक वोट स्वीकार्य नहीं होगा. जानकारी हो कि चेंबर कार्यकारिणी में 21 सदस्यों को कार्यभार दिया जायेगा.

10 सिंतबर को आम सभा

चुनाव कमिटी के चेयरमैन ललित केडिया ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 10 सिंतबर को आमसभा आयोजित की गयी है. इस दिन 11 बजे से आमसभा होगी. इसके बाद दो बजे से सदस्य मतदान कर सकते हैं. मतदान देर शाम सात बजे तक किया जा सकेगा. वहीं 11 सितंबर को सुबह नौ बजे से मतदान होगा. इसकी दिन मतगणना कर रिजल्ट जारी किया जायेगा.

चुनाव मैदान में रहे 57 सदस्य

चुनाव कमिटी के को-चेयरमैन पवन शर्मा ने बताया कि पूर्व में कार्यकारिणी चुनाव के लिये कुल 62 सदस्यों ने नामांकन दाखिल किया था. नाम वापसी के बाद अब कार्यकारिणी चुनाव के लिए 57 सदस्य बचे है. 6 प्रमंडलों में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के चयन के लिए चुनाव होना है. पांच प्रमंडलों में एक-एक नामांकन प्राप्त होने के कारण उन प्रमंडल में क्षेत्रीय उपाध्यक्षों का निर्विरोध चयन किया गया है. केवल संथाल परगना प्रमंडल के लिए चुनावी प्रक्रिया पूरी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें