श्री दिगंबर जैन भवन हरमू रोड का चुनाव संपन्न
श्री दिगंबर जैन भवन हरमू रोड के चुनाव में कैलाश बड़जात्या को सबसे अधिक 95 वोट मिले.
रांची. श्री दिगंबर जैन भवन हरमू रोड का चुनाव रविवार को संपन्न हो गया. कैलाश बड़जात्या को सबसे अधिक 95 वोट मिले. दूसरे स्थान पर संजीव कुमार जैन गंगवाल रहे, जिन्हें 92 वोट मिले. 21 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए 26 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. मुकाबला टक्करवाला रहा. सभी प्रत्याशियों के बीच वोट का अंतर काफी कम रहा. 112 मतदाता थे, जिसमें से 97 ने मत का प्रयोग किया. चुनाव प्रभारी जीतेंद्र छाबड़ा ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. आदिनाथ ग्रुप की 21 सदस्यीय टीम में 19 प्रत्याशी विजयी रहे. वहीं दो प्रत्याशी पूरणमल सेठी व पदम छाबड़ा चुनाव हार गये. जबकि पांच निर्दलीय प्रत्याशी में से दो को जीत मिली. इसमें अजय गंगवाल व सीए महेंद्र कुमार जैन बड़जात्या शामिल हैं.
ये हैं विजयी प्रत्याशी
अशोक कुमार काशलीवाल (91 वोट), नरेंद्र पांड्या (90), सुरेश कुमार जैन (90), संजय कुमार पापड़ीवाला (89), टीकम चंद जैन झांझरी (88), मुकेश कुमार बाकलीवाल (87), पंकज कुमार सेट्टी (86), वीरेंद्र कासलीवाल, अजीत कुमार काला (85), ऋषभ जैन बड़जात्या (85), धर्मेंद्र कुमार छाबड़ा (84), रोहित जैन बाकलीवाल (84), कमल कुमार जैन पापड़ीवाला (83), कमल कुमार जैन पाटौदी (82), प्रदीप कुमार बाकलीवाल (79), अजय कुमार जैन गंगवाल (74), अमित कुमार जैन रारा (71), छीत्तरमल जैन गंगवाल (70), सीए महेंद्र कुमार जैन बड़जात्या (65).डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है