22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Election Quiz-2024: झारखंड में हुई ‘चुनाव क्विज-2024’ की ऑनलाइन परीक्षा कैंसिल, अब दो अक्टूबर को परीक्षा दे सकेंगे प्रतिभागी

Election Quiz-2024: झारखंड के लिए आज रविवार को हुई 'चुनाव क्विज-2024' की ऑनलाइन परीक्षा कैंसिल कर दी गयी है. अब ये ऑनलाइन परीक्षा दो अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की ओर से इसका निर्णय लिया गया है, ताकि सभी प्रतिभागियों को समान अवसर मिल सके.

Election Quiz-2024: रांची-आज रविवार को आयोजित की गयी ‘चुनाव क्विज-2024’ की ऑनलाइन परीक्षा तकनीकी खामियों के कारण आयी परेशानी को लेकर कैंसिल कर दी गयी है. दो अक्टूबर को ये परीक्षा फिर से आयोजित की जाएगी. शाम सात बजे उसी दिन रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की ओर से इसका आयोजन किया गया था.

तकनीकी खामियों से प्रतिभागियों को परीक्षा में हुई परेशानी

झारखंड के लिए ‘चुनाव क्विज-2024’ की ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन स्थानीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की ओर से 29 सितंबर को किया गया था. यह परीक्षा पंजीकृत प्रतिभागियों के लिए सुबह 9 से 9:30 बजे के बीच लॉगिन के साथ शुरू होनी थी, लेकिन तकनीकी खामियों के कारण कई प्रतिभागियों को लॉगिन में कठिनाई आयी. इस कारण वे अपनी परीक्षा पूरी नहीं कर सके. हालांकि बाद में तकनीकी खामियां दूर कर ली गयीं, लेकिन तब तक कई प्रतिभागी अपनी परीक्षा पूरी करने से वंचित रह गए.

दो अक्टूबर को फिर से परीक्षा आयोजित कराने का निर्णय

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने चुनाव क्विज-2024 की ऑनलाइन परीक्षा का फिर से आयोजन दो अक्टूबर को कराने का निर्णय लिया है, ताकि सभी प्रतिभागियों को समान अवसर प्राप्त हो सके.

दो अक्टूबर को सुबह 10 से 11 के बीच कर सकेंगे लॉगिन

‘चुनाव क्विज-2024’ की फिर से होनेवाली परीक्षा के लिए लॉगिन दो अक्टूबर को सुबह 10 बजे से 11 बजे के बीच किया जा सकेगा. लॉगिन के बाद परीक्षा पूरी करने के लिए एक घंटे का समय दिया जाएगा. पंजीकृत प्रतिभागियों द्वारा यह परीक्षा लैपटॉप, डेस्कटॉप, कंप्यूटर या मोबाइल किसी भी माध्यम से दी जा सकती है.

दो अक्टूबर को यहां देख सकेंगे रिजल्ट

दो अक्टूबर को होनेवाली ऑनलाइन परीक्षा का रिजल्ट उसी दिन शाम सात बजे क्विज वेबसाइट https://jharkhand.indiaelectionsquiz.com/ पर अपलोड कर दिया जाएगा.

Also Read: National Nutrition Month 2024: रांची में 30 सितंबर को सातवें राष्ट्रीय पोषण माह का समापन, 11 हजार सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों का होगा उद्घाटन

Also Read: Latehar Vidhan Sabha: लातेहार विधानसभा सीट पर जीतते रहे हैं बैद्यनाथ राम और प्रकाश राम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें