14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन राज्यों में बीजेपी की जीत पर झारखंड में जश्न, भाजपाइयों ने मनायी होली-दिवाली, बताया 2024 का ट्रेलर

झारखंड के पूर्व सीएम व बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय नेतृत्व व तीनों राज्यों की जनता को जाता है. राजस्थान, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ की जनता ने पीएम मोदी की गारंटी पर भरोसा जताया है.

रांची: तीन राज्यों में बीजेपी की प्रचंड जीत पर रांची भाजपा ऑफिस में जश्न का माहौल है. बीजेपी नेता व कार्यकर्ता अबीर-गुलाल और पटाखे छोड़कर एक साथ होली-दिवाली मनायी. आपको बता दें कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी को धमाकेदार जीत मिली है. झारखंड के पूर्व सीएम व बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने जीत के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय नेतृत्व व तीनों राज्यों की जनता के प्रति आभार जताया. रांची के विधायक सीपी सिंह ने इस जीत को 2024 का ट्रेलर बताया.

पीएम मोदी की गारंटी पर जनता ने जताया भरोसा

झारखंड के पूर्व सीएम व बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय नेतृत्व व तीनों राज्यों की जनता को जाता है. राजस्थान, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ की जनता ने पीएम मोदी की गारंटी पर भरोसा जताया है.

Also Read: झारखंड: बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर साधा निशाना, लॉ एंड ऑर्डर, ईडी व मिशन 2024 को लेकर कही ये बात

बीजेपी की जीत है 2024 का ट्रेलर

रांची के विधायक सीपी सिंह ने कहा कि तीन राज्यों में बीजेपी की जीत 2024 का ट्रेलर है. इस चुनाव परिणाम का असर दिखेगा. उन्होंने बीजेपी की जीत के लिए आभार प्रकट किया.

Also Read: Election Results 2023: BJP की तीन राज्यों में बढ़त पर कार्यकर्ताओं में जोश, कहा- 2024 भी जीतेगी भाजपा

झारखंड में सभी 14 सीटें जीतेगी बीजेपी

बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. उनका नेतृत्व लोगों को पसंद आ रहा है. अमित शाह की रणनीति और जेपी नड्डा के मागदर्शन और कार्यकर्ताओं की मेहनत ने ये जीत सुनिश्चित की है. जनता के लिए सरकार काम करती है, लेकिन कांग्रेस केवल कुशासन के लिए काम करती है. छत्तीसगढ़ तो घोटालों का राज्य बन गया था. वहां भ्रष्टाचार का बोलबाला है. वहां की सरकार ने तो महादेव के नाम को भी कलंकित किया है. यह परिणाम 2024 के लोकसभा चुनावों में कार्यकर्ताओं को चार्ज करेगा. झारखंड में भी जनता बीजेपी को ही चुनेगी और यहां भी 14 सीटें भाजपा जीतेगी.

मोदी की गारंटी पर देश की जनता को है भरोसा

रांची के सांसद संजय सेठ छत्तीसगढ़ के सूरजपुर संभाग के प्रभारी के तौर पर तीनों विधानसभा के प्रत्याशियों की जीत हुई है. सांसद संजय सेठ ने तीन राज्यों में बीजेपी की प्रचंड जीत पर बधाई दी है. सांसद सेठ ने कहा देश की जनता ने पीएम मोदी की गारंटी पर अपना विश्वास जताया. सांसद सेठ ने इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी के सभी कार्यकर्ता और तीनों राज्यों की जनता का आभार जताया है, जिनके कुशल नेतृत्व में भाजपा ने तीनों राज्यों में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की. सांसद संजय सेठ ने छत्तीसगढ़ के सूरजपुर संभाग के तीनों विधानसभा के प्रभारी के रूप में काम किया. तीनों विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशियों ने भटगांव विधानसभा, प्रेम नगर व प्रतापपुर में प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल की. इस जीत के लिए सांसद ने तीनों प्रत्याशियों को बधाई दी और सूरजपुर संभाग की जनता और वहां के भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें