रांची के 27 उम्मीदवारों का चुनाव चिह्न मिला, आचार संहिता उल्लंघन के 117 केस दर्ज

निर्वाची पदाधिकारी सह डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि 27 उम्मीदवारों के बीच चुनाव चिह्न का आवंटन कर दिया गया है. रांची सीट के लिए 33 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था.

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 12:42 AM

रांची (मुख्य संवाददाता). निर्वाची पदाधिकारी सह डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि 27 उम्मीदवारों के बीच चुनाव चिह्न का आवंटन कर दिया गया है. रांची सीट के लिए 33 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था, जिसमें से छह उम्मीदवार के नामांकन त्रुटि पायी गयी थी. गुरुवार तक नाम वापसी की तिथि तय थी, लेकिन किसी ने नाम वापस नहीं लिया. उन्होंने बताया कि रांची लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के लिए 2,443 नये बैलेट यूनिट का पूरक रेंडेमाइजेशन का कार्य भी पूरा कर लिया गया है. खूंटी व लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत रांची जिला के विभिन्न मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियों का डिस्पैच मोरहाबादी से 12 मई को होगा. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए रांची पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक 117 केस दर्ज किये गये है.

प्रेक्षक ने खिजरी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

रांची. लोकसभा चुनाव के लिए नियुक्त प्रेक्षक डीएस रमेश ने गुरुवार को खिजरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ओरमांझी प्रखंड के चकला, बारीडीह और पांचा स्थित बूथों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बीडीओ विजय कुमार, सीओ नितिन शिवम गुप्ता और संबंधित बीएलओ उपस्थित थे. प्रेक्षक ने चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.

डिस्पैच सेंटर का जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण

रांची. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने गुरुवार को मोरहाबादी स्थित फुटबॉल स्टेडियम के डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया. इवीएम के वितरण को लेकर आवश्यक निर्देश दिये गये. यह निरीक्षण 13 मई को मांडर व तमाड़ विधानसभा में होनेवाले लोकसभा चुनाव को लेकर किया गया था. निरीक्षण के समय तमाड़ और मांडर के लिए सहायक निर्वाचन पदाधिकारी मोनी कुमारी, डीटीओ अखिलेश कुमार, मुकेश कुमार, विवेक सुमन आदि उपस्थित थे. इधर डीडीसी सह नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग दिनेश कुमार यादव ने गुरुवार को मतदान दिवस पर कंट्रोल रूम के सफल संचालन के लिए जरूरी निर्देश दिये. उन्होंने पीपीटी के माध्यम से बिंदुवार जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version