20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के Kantatoli Flyover के पास से करीब 5 करोड़ खर्च कर हटेंगे बिजली के तार और खंभे, काम में आयेगी तेजी

रांची के कांटाटोली फ्लाईओवर के पास से बिजली के तार और पोल जल्द हटेंगे. इसके लिए करीब पांच करोड़ रुपये खर्च होंगे. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने इसके लिए कंपनी को छह अलग-अलग टेक्निकल सेक्शन में काम बांटा है.

Jharkhand News: रांची के कांटाटोली फ्लाइओवर (Kantatoli Flyover) के पास से बिजली के पोल और तार हटाने और नयी व्यवस्था बनाने को लेकर झारखंड अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी (Jharkhand Urban Infrastructure Development Company- JUDCO) 4.71 करोड़ से ज्यादा खर्च करेगा. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (Jharkhand Bijle Vitaran Nigam Limited- JBVNL) ने इसके लिए कंपनी को छह अलग-अलग टेक्निकल सेक्शन में काम बांटते हुए 4,71,03,575.95 करोड़ रुपये खर्च का इस्टीमेट थमाया है. इसमें कुछ पोल और 11 और 33 हजार वोल्ट की एचटी लाइन को हटाया जाना है.

बिजली के पोल और तार बड़ी मुसीबत

जुडको की ओर से शुरुआती 3.39 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया गया है. शेष 1.32 करोड़ रुपये भी अगले कुछ दिनों में दे दिये जायेंगे. बिजली निगम से शटडाउन नहीं होने की वजह से पोल और तार पूरी तरह से शिफ्ट नहीं हो रहा है. जुडको के जेनरल मैनेजर ने सितंबर महीने में ही JBVNL के निगम को पत्र लिखकर काम को पूरा करने के लिए रिमांइडर दिया था. इसमें बिजली पोल-तार को शिफ्ट करने का काम जल्द शुरू करने के लिए कहा था. इसके बावजूद उसे नहीं हटाया गया, अब कांटाटोली फ्लाईओवर का काम कराने में बिजली के पोल और तार बड़ी मुसीबत बन गयी है.

JBVNL ने जुलाई में तैयार किया था प्रस्ताव

कांटाटोली फ्लाईओवर का निर्माण योगदा सत्संग आश्रम, बहू बाजार से कोकर शांतिनगर वाया कांटाटोली चौक तक होना है. इस पूरे स्पैन की दूरी करीब 2,240 मीटर है, जहां पोल और तार शिफ्टिंग का काम किया जाना है. इसमें एलटी लाइन को छोड़कर सभी काम को भूमिगत तरीके से शिफ्ट किया जाना है.

Also Read: दुमका MP-MLA स्पेशल कोर्ट ने पूर्व CM बाबूलाल मरांडी समेत 7 आराेपियों को किया बरी, जानें क्या था आरोप

पोल और तार हटाने पर कहां कितने रुपये खर्च होंगे

11 केवी वाइएमसीए से योगदा आश्रम : 1.95 करोड़

एलटी लाइन वाइएमसीए से योगदा आश्रम : 57.49 लाख

200 केवीए डीएसएस वाइएमसीए से योगदा आश्रम : 24.14 लाख

200 केवीए डीएसएस शांतिनगर, गढ़ाटोली वाया कांटाटोली वाइएमसीए : 48.41 लाख

एलटी लाइन कोकर शांतिनगर, गढ़ाटोली वाया कांटाटोली चौक से वाइएमसीए : 66.90 लाख

33 केवी नामकुम लाइन से पॉलिटेक्निक पीएसएस, सरकारी बस स्टैंड से बहूबाजार से योगदा सत्संग : 79.02 लाख

पिलर के नीचे से गुजरेंगे कवर्ड एचटी तार

फ्लाईओवर का पिलर बनाने के लिए हो रही पाइलिंग को जुडको की ओर से तैयार किया जा रहा है. यहां सर्विस रोड के किनारे रेल पोल पर ओवरहेड तरीके से 33 केवी तार गुजर रही है. कांट्रैक्ट के मुताबिक, मंगल टावर के पास एक घर, उससे आगे पुल के पास बिजली का खंभा नहीं हटा है. इस वजह से डायवर्सन रोड बनाने के साथ ही फ्लाईओवर के निर्माण में दिक्कत हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें