रिम्स में बिजली और पानी की व्यवस्था बदहाल, मरीज त्रस्त

राज्य के सबसे बड़े अस्पताल में अव्यवस्था के कारण मरीजों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. कई वार्डों में मरीज और परिजन इस गर्मी में बिजली और पानी की बदहाल व्यवस्था से त्रस्त हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 7:11 PM

रांची. राज्य के सबसे बड़े अस्पताल में अव्यवस्था के कारण मरीजों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. कई वार्डों में मरीज और परिजन इस गर्मी में बिजली और पानी की बदहाल व्यवस्था से त्रस्त हैं. हालत ऐसी है कि अगर आपको यहां इलाज कराना है, तो घर से पानी और पंखा साथ लाना होगा. भीषण गर्मी में वार्डों के अंदर मेंटनेंस के अभाव में एयर कंडीशनर ठीक से काम नहीं करते और कुछ बेड पर पंखे नदारद हैं. रिम्स में मरीज कॉरिडोर में ही अपना इलाज कराने को विवश हैं, क्योंकि इन्हें बेड उपलब्ध नहीं हो पाते हैं. लेकिन जिन भाग्यशाली मरीजों को बेड की सुविधा मिलती है, उनकी तकलीफ भी अलग तरह की है. अस्पताल के पुराने भवन के दूसरे तल्ले पर सर्जरी आइसीयू और वार्ड हैं. यहां विंग वार्ड के अंदर बिस्तर पर मरीज भर्ती तो किये जा रहे हैं, लेकिन वहां बेड पर पंखा नहीं है. इससे यहां भर्ती मरीज परेशान हालत में अपना उपचार कराने को विवश हैं. यहां पर मरीज तौलिये को हैंड फैन की तरह उपयोग कर गर्मी दूर भगा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version