Jharkhand News: झारखंड के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल समेत अन्य सुविधाएं अब व्हाट्सऐप और मैसेज के जरिये भी मिलेंगी. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने इसके लिए गपशप टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता किया है. यह एक चैटबॉट सॉफ्टवेयर कंपनी है. एमपी व अन्य राज्यों की बिजली कंपनियों के साथ यह काम कर रही है.
एक मार्च से शुरू होगी सेवा
व्हाट्सऐप व मैसेज सेवा एक मार्च से शुरू होगी. इसमें उपभोक्ता बिजली का बिल देख सकते हैं. बकाये की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, बिजली से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत भी कर सकते हैं. बिजली कटने पर कब आयेगी, इसकी भी जानकारी ले सकते हैं. इसके अलावा प्रीपेड मीटर के बैलेंस की जानकारी भी ले सकते हैं. नया कनेक्शन लेना, डिस्कनेक्ट करने आदि की जानकारी भी ले सकते हैं.
रांची में लग चुके 1.76 लाख स्मार्ट मीटर
रांची में अब तक 1.76 लाख घरों में स्मार्ट मीटर लग चुके हैं. इनमें 18 हजार मीटर को प्रीपेड किया गया है. बताया गया कि सभी मीटर का डाटा लिया जा रहा है. एक अप्रैल से सारे स्मार्ट मीटर को प्रीपेड कर दिया जायेगा.
Also Read: नयी ऊर्जा नीति का प्रस्ताव तैयार, झारखंड में पावर प्लांट लगाने पर 35 प्रतिशत बिजली राज्य को देनी होगी
Also Read: धनबाद में बिजली संकट, 600 मेगावाट की जरूरत, मिल रही मात्र 440 मेगावाट