Ranchi news : 4:15 घंटे का शटडाउन लिया गया था, पर छह घंटे बाद आयी बिजली
घोषित समय से ज्यादा देर तक आपूर्ति ठप रहने से परेशान रहे लोग. राजधानी के बड़े इलाकों में लोगों को बिजली के लिए इंतजार करना पड़ा.
रांची. हटिया वन और नामकुम ग्रिड में बिजली उपकरणों को बदलने के लिए रविवार को पावर ब्लॉक लिया गया था. मेगा शटडाउन दिन के 11:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक लिया गया था. लेकिन, राजधानी के बड़े इलाकों में इसके बाद भी लोगों को बिजली के लिए इंतजार करना पड़ा. रातू रोड, पिस्का मोड़, पंडरा, अरगोड़ा जैसे कई इलाकों में तो अंधेरा होने के बाद बिजली आपूर्ति (शाम साढ़े पांच बचे) सामान्य हो सकी.
देर तक बिजली कटौती से परेशान रहे लोग
अरगोड़ा पीएसएस से 5:11 बजे आपूर्ति शुरू हो सकी. जबकि, हटिया ग्रिड के ट्रांसफाॅर्मर नंबर तीन और चार की मरम्मत का काम तय समय से करीब चार मिनट पहले ही 3:26 बजे पूरा कर लाइन चार्ज कर दिया गया था. वहीं, नामकुम ग्रिड 2:57 बजे से ही चार्ज था. इसके बावजूद राजधानी के बड़े हिस्से में देर तक बिजली कटौती से लोग परेशान रहे. यहां भी सबस्टेशनों के अंदर मेंटनेंस कार्य पूरा किया गया. इस दौरान ग्रिड के 33 केवीए मेन बस के खराब हो चुके उपकरणों को बदला गया. इसके अलावा ड्रॉप जंपर, पीजी क्लैंप, गियर बाॅक्स से जुड़े उपकरणों की ग्रिसिंग की गयी.एक साथ लोड बढ़ने से बार-बार होती रही पावर ट्रिपिंग
शाम को सप्लाई मिलने पर कई इलाकों में एक साथ पावर लोड बढ़ने से सबस्टेशन झेल नहीं पाये और देर तक बार-बार पावर ट्रिपिंग होती रही. कोकर रूरल और अर्बन से आपूर्ति पूरी तरह बाधित रही. यहां बिजली नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानी हुई. शाम पांच बजे बिजली आपूर्ति किसी तरह सामान्य हो सकी. इस वक्त हटिया वन ग्रिड में 120 मेगावाट, जबकि नामकुम में 116 मेगावाट डिमांड जेनरेट हो रही थी. 11 केवी बहू बाजार में निर्माण कार्य के दौरान जेसीबी मशीन से केबल पंचर रहने के कारण पटेल चौक इलाके में बिजली कटी रही. आइटीआइ, लोहा सिंह मार्ग, बजरा, हेहल, सर्वेश्वरी नगर, इटकी रोड बिरसा चौक के पास भी देर तक बिजली कटी रही.हटिया ग्रिड
पूर्णतः बंद रहने वाले फीडर : 33 केवीए कांके (पुंदाग), धुर्वा, रातू, बेड़ो, अरगोड़ा, आरएंडडी सेल और झारखंड हाइकोर्ट.नामकुम ग्रिड
पूर्णतः बंद रहने वाले फीडर : 33 केवीए मेन रोड, 33 केवीए खेलगांव और 33 केवीए आरएमसीएच सबस्टेशन से जुड़े इलाके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है