Ranchi News : आज से अगले 46 दिनों तक लगेगा बिजली कैंप
विद्युत आपूर्ति प्रमंडलों में 17 दिसंबर से 31 जनवरी तक दिन के 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक कैंप में अपनी परेशानियों को दर्ज करा सकेंगे उपभोक्ता
रांची. राजधानी के सभी विद्युत आपूर्ति प्रमंडल में मंगलवार से बिजली कैंप लगाया जायेगा. यहां आकर उपभोक्ता अपनी समस्याओं का निराकरण कर सकते हैं. विद्युत अधीक्षण अभियंता, आपूर्ति अंचल, रांची के डीएन साहू ने कहा कि 17 दिसंबर से 31 जनवरी तक (सभी कार्य दिवस में) उपभोक्ता अपनी परेशानियों को लेकर आ सकेंगे. विद्युत आपूर्ति प्रमंडलों में लगने वाला यह कैंप आज तक का सबसे ज्यादा अवधि के लिए लगने वाला शिकायत निवारण कैंप होगा. स्मार्ट मीटर संबंधी जानकारी, बिजली बिल, स्मार्ट मीटर लगवाने के लिए आवेदन देने तथा मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए कैंप दिन के 11 से दो बजे तक लगाया जायेगा. इसके अलावा उपभोक्ता पंजीकृत किये जाने वाले मोबाइल नंबर से संबंधित बिजली बिल का स्पष्ट फोटो अथवा उपभोक्ता संख्या विभागीय मोबाइल नंबर 9155029417 पर व्हाट्सएप भी कर सकते हैं. मोबाइल पर व्हाट्सऐप कर उपभोक्ता संख्या की जानकारी देने के बाद बिजली बिल भी निर्गत करा सकेंगे.
राजधानी के सभी प्रमुख अवर प्रमंडलों में लगेगा शिविर
शिकायत निवारण कैंप-विद्युत आपूर्ति अंचल, रांची के सभी प्रमुख 14 अवर प्रमंडलों में लगाया जायेगा. शिविर का समय पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक होगा. इस दौरान मौके पर ही अधिकतर समस्याओं का निवारण कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है