बार-बार की ट्रिपिंग से परेशान हैं बिजली उपभोक्ता

बारिश के बाद भी शहर के लोगों को गर्मी से निजात नहीं मिल रही है. क्योंकि, 11 केवी लाइन के साथ ही एलटी लाइन में लोकल फॉल्ट के चलते बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 12:56 AM

रांची. बारिश के बाद भी शहर के लोगों को गर्मी से निजात नहीं मिल रही है. क्योंकि, 11 केवी लाइन के साथ ही एलटी लाइन में लोकल फॉल्ट के चलते बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है. इससे लोग परेशान हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली का बुरा हाल है. थंडरिंग के चलते सदर अस्पताल में कई बार बिजली कटी रही. 20 जून को भी यही समस्या हुई. 21 जून को सुबह 7.30 बजे बिजली आयी और 11 बजे कट गयी. शुक्रवार को इस इलाके के कुछ परिसरों में बिजली नहीं थी, लेकिन अर्थ वायर के संपर्क के चलते घर के अंदर लगे मीटरों की बत्ती जल रही थी.

बाहरी इलाकों में ज्यादा कट रही बिजली

19 से 21 जून के बीच बारिश और थंडरिंग के चलते सभी छह डिविजनों के अंदर सैकड़ों बार आपूर्ति किसी न किसी रूप से बाधित हुई. हाल के दिनों में इटकी, ब्रांबे और बेड़ो इलाके में चार से पांच घंटे तक बिजली बाधित रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version